लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी दलों से एकजुटता की अपील की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि देश में अति-भीषण और दर्दनाक रूप धारण करते कोरोना प्रकोप के कारण सभी पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र सरकार से यह मांग करनी चाहिए कि कोरोना-पीड़ित गरीबों और कमजोर वर्गाें के इलाज का पूरा खर्च केंद्र स्वयं वहन करे. साथ ही इन्हें कोरोना वैक्सीन भी मुफ्त में ही लगवाई जाए.
-
1. देश में अति-भीषण व दर्दनाक रूप धारण करते कोरोना प्रकोप के कारण सभी पार्टियों को, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर, केन्द्र सरकार से यह माँग करनी चाहिए कि कोरोना-पीड़ित गरीबों व कमजोर वर्गाे के इलाज का पूरा खर्च केन्द्र स्वंय वहन करे तथा इनको कोरोना वैक्सीन भी मुफ्त में ही लगवाए। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) May 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1. देश में अति-भीषण व दर्दनाक रूप धारण करते कोरोना प्रकोप के कारण सभी पार्टियों को, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर, केन्द्र सरकार से यह माँग करनी चाहिए कि कोरोना-पीड़ित गरीबों व कमजोर वर्गाे के इलाज का पूरा खर्च केन्द्र स्वंय वहन करे तथा इनको कोरोना वैक्सीन भी मुफ्त में ही लगवाए। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) May 3, 20211. देश में अति-भीषण व दर्दनाक रूप धारण करते कोरोना प्रकोप के कारण सभी पार्टियों को, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर, केन्द्र सरकार से यह माँग करनी चाहिए कि कोरोना-पीड़ित गरीबों व कमजोर वर्गाे के इलाज का पूरा खर्च केन्द्र स्वंय वहन करे तथा इनको कोरोना वैक्सीन भी मुफ्त में ही लगवाए। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) May 3, 2021
'सरकार खर्च में कटौती कर खुद उठाए जिम्मेदारी'
बसपा प्रमुख मायावती ने आगे लिखा है कि साथ ही बीएसपी का यह भी कहना है कि यदि केंद्र की सरकार इस अनुरोध को स्वीकार नहीं करती है तो फिर सभी राज्य सरकारों को अपने गैर-जरूरी खर्चाें में कटौती की पहल करके इस जिम्मेदारी को इन्हें खुद ही उठाना चाहिए.
-
2. साथ ही, बीएसपी का यह भी कहना है कि यदि केन्द्र की सरकार इस अनुरोध को स्वीकार नहीं करती है तो फिर सभी राज्य सरकारों को अपने ग़ैर-जरूरी खर्चाे में कटौती की पहल करके इस जिम्मेवारी को इन्हें खुद ही जरूर उठानी चाहिये। 2/3
— Mayawati (@Mayawati) May 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2. साथ ही, बीएसपी का यह भी कहना है कि यदि केन्द्र की सरकार इस अनुरोध को स्वीकार नहीं करती है तो फिर सभी राज्य सरकारों को अपने ग़ैर-जरूरी खर्चाे में कटौती की पहल करके इस जिम्मेवारी को इन्हें खुद ही जरूर उठानी चाहिये। 2/3
— Mayawati (@Mayawati) May 3, 20212. साथ ही, बीएसपी का यह भी कहना है कि यदि केन्द्र की सरकार इस अनुरोध को स्वीकार नहीं करती है तो फिर सभी राज्य सरकारों को अपने ग़ैर-जरूरी खर्चाे में कटौती की पहल करके इस जिम्मेवारी को इन्हें खुद ही जरूर उठानी चाहिये। 2/3
— Mayawati (@Mayawati) May 3, 2021
इसे भी पढे़ं- UP कोरोना अपडेट: सोमवार की सुबह मिले 6850 नए संक्रमित
बसपा करेगी हरसम्भव मदद
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यदि इस मामले में दलगत राजनीति से अलग हटकर सभी दल मिलकर और आगे आकर जो भी पहल करते हैं, तो फिर बीएसपी इसका स्वागत करेगी. इसमें हर संभव अपना पूरा सहयोग करेगी. यही समय की जरूरत भी है.