ETV Bharat / state

BSE के CEO आशीष चौहान बने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति - President Ram Nath Kovind appointed Ashish Chauhan

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान को इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय का कुलाधिपति नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पांच वर्ष के लिए कुलाधिपति के पद पर नियुक्ति की है.

BSE के CEO आशीष चौहान
BSE के CEO आशीष चौहान.
author img

By

Published : May 27, 2021, 2:33 AM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए कुलाधिपति की नियुक्ति हो गयी है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आशीष चौहान को यह जिम्मेदारी मिली है. राष्ट्रपति और इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के विजिटर रामनाथ कोविंद ने बुधवार को पांच वर्ष के लिए कुलाधिपति के पद पर आशीष चौहान की नियुक्ति की है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुलाधिपति नियुक्त होने पर यहां के अधिकारियों और कर्मचारियों ने खुशी जाहिर करते हुए आशीष चौहान का स्वागत किया है. कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने कहा है कि कुलाधिपति के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के पुराने गौरव को वापस लाने का प्रयास किया जाएगा.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय.

बीएसई की स्थिति में सुधार लाने में आशीष चौहान को श्रेय
बता दें कि नवनियुक्त कुलाधिपति आशीष चौहान को बीएसई की स्थिति में सुधार लाने और बेहद सफल आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) और मजबूत कारोबार विस्तार का श्रेय जाता है. वह 2009 में बीएसई के डिप्टी सीईओ बने थे. 2 नवंबर 2012 को पांच साल के लिए उन्हें बीएसई का प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बनाया गया था. इससे पहले एक्सचेंज के निदेशक मंडल ने 2 नवंबर 2017 से 1 नवंबर 2022 तक के लिए चौहान को बीएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ पद पर पुन: नियुक्ति को मंजूरी दी थी.

यह भी पढ़ें-मोदी सरकार के सात साल: केंद्र की उपलब्धियों को गांवों तक पहुंचाने के लिए BJP ने कसी कमर

एनएसई के संस्थापक सदस्यों की टीम में भी थे चौहान
आशीष चौहान आइपीएल क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस के सीईओ भी रहे हैं. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के संस्थापक सदस्यों की टीम में भी थे. वह 1992 से 2000 तक एनएसई में रहे थे. आशीष चौहान वर्ष 2000 से 2009 तक रिलायंस समूह के प्रेसिडेंट एवं मुख्य सूचना अधिकारी रह चुके हैं. बीएसई में उन्हेंं एशिया के सबसे पुराने एक्सचेंज की स्थिति सुधारने और उसे दुनिया का सबसे तेज एक्सचेंज बनाने का श्रेय जाता है. आशीष चौहान ने आईआइटी मुंबई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और आईआईएम कोलकाता से पीजीडीएम की डिग्री हासिल की है.

प्रयागराजः इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए कुलाधिपति की नियुक्ति हो गयी है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आशीष चौहान को यह जिम्मेदारी मिली है. राष्ट्रपति और इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के विजिटर रामनाथ कोविंद ने बुधवार को पांच वर्ष के लिए कुलाधिपति के पद पर आशीष चौहान की नियुक्ति की है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुलाधिपति नियुक्त होने पर यहां के अधिकारियों और कर्मचारियों ने खुशी जाहिर करते हुए आशीष चौहान का स्वागत किया है. कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने कहा है कि कुलाधिपति के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के पुराने गौरव को वापस लाने का प्रयास किया जाएगा.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय.

बीएसई की स्थिति में सुधार लाने में आशीष चौहान को श्रेय
बता दें कि नवनियुक्त कुलाधिपति आशीष चौहान को बीएसई की स्थिति में सुधार लाने और बेहद सफल आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) और मजबूत कारोबार विस्तार का श्रेय जाता है. वह 2009 में बीएसई के डिप्टी सीईओ बने थे. 2 नवंबर 2012 को पांच साल के लिए उन्हें बीएसई का प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बनाया गया था. इससे पहले एक्सचेंज के निदेशक मंडल ने 2 नवंबर 2017 से 1 नवंबर 2022 तक के लिए चौहान को बीएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ पद पर पुन: नियुक्ति को मंजूरी दी थी.

यह भी पढ़ें-मोदी सरकार के सात साल: केंद्र की उपलब्धियों को गांवों तक पहुंचाने के लिए BJP ने कसी कमर

एनएसई के संस्थापक सदस्यों की टीम में भी थे चौहान
आशीष चौहान आइपीएल क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस के सीईओ भी रहे हैं. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के संस्थापक सदस्यों की टीम में भी थे. वह 1992 से 2000 तक एनएसई में रहे थे. आशीष चौहान वर्ष 2000 से 2009 तक रिलायंस समूह के प्रेसिडेंट एवं मुख्य सूचना अधिकारी रह चुके हैं. बीएसई में उन्हेंं एशिया के सबसे पुराने एक्सचेंज की स्थिति सुधारने और उसे दुनिया का सबसे तेज एक्सचेंज बनाने का श्रेय जाता है. आशीष चौहान ने आईआइटी मुंबई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और आईआईएम कोलकाता से पीजीडीएम की डिग्री हासिल की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.