लखनऊ: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है. शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोपों में यह कार्रवाई की गई है. उनके स्थान पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) लखनऊ मंडल को इस पद की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
विशेष सचिव आरवी सिंह ने जारी किए आदेश
दरअसल, बीएसए दिनेश कुमार को गुरुवार दोपहर उनके पद से हटा दिया गया. विशेष सचिव आरवी सिंह ने बीएसए लखनऊ को उनके पद से हटाने के आदेश जारी किए हैं. जिलाधिकारी की ओर से उनको हटाकर किसी अन्य अधिकारी को तैनात किए जाने का अनुरोध किया गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. विशेष सचिव के आदेश के तहत कुमार को अग्रिम आदेशों तक शिक्षा निदेशक (बेसिक) कार्यालय से संबद्ध किया गया है.
ये भी पढ़ें- प्राथमिक विद्यालय के नए भवन का लोकार्पण, डिप्टी सीएम ने काटा रिबन
लगातार लग रहे थे लापरवाही के आरोप
बता दें कि दिनेश कुमार के खिलाफ लगातार शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप लगते रहे. बीते दिनों प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुमंगला योजना के तहत भुगतान में भी लापरवाही के चलते इनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी. इतना ही नहीं हाल ही में हुए शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में भी इनके स्तर पर गड़बड़ी किए जाने के आरोप सामने आए हैं. शिक्षकों में इनकी कार्यप्रणाली को लेकर काफी नाराजगी भी देखी गई, जिसके बाद ही ये एक्शन लिया गया.