ETV Bharat / state

लखनऊ: 30 अप्रैल के बाद आरटीओ में नहीं होगा BS 4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन - registration of vehicle

30 अप्रैल तक आरटीओ में BS 4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. इसके बाद इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. आखिरी तारीख में सिर्फ एक ही दिन बाकी है. इसके बावजूद कई लोगों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है.

lucknow
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संजय तिवारी.
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 3:56 PM IST

लखनऊ: आरटीओ कार्यालय में अब BS4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ 2 दिन ही शेष रह गए हैं. इसके बावजूद सैकड़ों ऐसे वाहन बचे हुये हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन कराना अभी बाकी है. बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल के बाद आरटीओ ऑफिस में किसी भी सूरत में BS4 वाहनों का पंजीकरण नहीं किया जाएगा.

raw thumbnail
raw thumbnail

जानकारी के मुताबिक लखनऊ में खरीदे गये ज्यादातर वाहनों का रजिस्ट्रेशन तो आरटीओ कार्यालय में करा लिया गया है, लेकिन अन्य जिलों से खरीदे गए ऐसे सैकड़ों वाहन बचे हुये हैं, जिनका लखनऊ आरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होना है. अभी तक इन वाहन मालिकों का कुछ अता-पता नहीं है. लॉकडाउन के चलते एक महीने बाद पिछले गुरुवार से BS4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आरटीओ कार्यालय खोला गया है. अभी तक लखनऊ आरटीओ कार्यालय में 2500 से ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जबकि BS6 वाहनों को मिलाकर अब तक 8500 वाहन रजिस्टर्ड किए गए हैं. अभी भी करीब 250 ऐसे BS4 वाहन हैं जो लखनऊ के हैं और इनका आरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होना बाकी रह गया है.

कई लोगों ने नहीं कराया गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन
अधिकारी बताते हैं कि 2 दिन के अंदर लखनऊ के सभी BS4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा. आरटीओ (प्रशासन) संजय तिवारी का कहना है कि करीब 152 BS4 वाहन ऐसे हैं जिन्हें रायबरेली, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, उन्नाव, लखीमपुर, सीतापुर और कानपुर से खरीदा गया है और इनका रजिस्ट्रेशन लखनऊ में ही होना है. अभी तक ऐसे वाहन स्वामी लखनऊ आरटीओ कार्यालय नहीं पहुंचे हैं, जबकि रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ दो ही दिन बचे रह गए हैं.

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने दी जानकारी
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संजय तिवारी का कहना है कि अन्य जिलों के ऐसे वाहन स्वामियों से संपर्क के लिए कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है. उन वाहन स्वामियों को हर हाल में 2 दिन के अंदर आरटीओ कार्यालय में अपना BS4 वाहन रजिस्टर्ड कराने के लिए सूचित करना होगा. 30 अप्रैल के बाद किसी भी कीमत पर BS4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन आरटीओ कार्यालय में नहीं किया जायेगा.

लखनऊ: आरटीओ कार्यालय में अब BS4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ 2 दिन ही शेष रह गए हैं. इसके बावजूद सैकड़ों ऐसे वाहन बचे हुये हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन कराना अभी बाकी है. बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल के बाद आरटीओ ऑफिस में किसी भी सूरत में BS4 वाहनों का पंजीकरण नहीं किया जाएगा.

raw thumbnail
raw thumbnail

जानकारी के मुताबिक लखनऊ में खरीदे गये ज्यादातर वाहनों का रजिस्ट्रेशन तो आरटीओ कार्यालय में करा लिया गया है, लेकिन अन्य जिलों से खरीदे गए ऐसे सैकड़ों वाहन बचे हुये हैं, जिनका लखनऊ आरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होना है. अभी तक इन वाहन मालिकों का कुछ अता-पता नहीं है. लॉकडाउन के चलते एक महीने बाद पिछले गुरुवार से BS4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आरटीओ कार्यालय खोला गया है. अभी तक लखनऊ आरटीओ कार्यालय में 2500 से ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जबकि BS6 वाहनों को मिलाकर अब तक 8500 वाहन रजिस्टर्ड किए गए हैं. अभी भी करीब 250 ऐसे BS4 वाहन हैं जो लखनऊ के हैं और इनका आरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होना बाकी रह गया है.

कई लोगों ने नहीं कराया गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन
अधिकारी बताते हैं कि 2 दिन के अंदर लखनऊ के सभी BS4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा. आरटीओ (प्रशासन) संजय तिवारी का कहना है कि करीब 152 BS4 वाहन ऐसे हैं जिन्हें रायबरेली, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, उन्नाव, लखीमपुर, सीतापुर और कानपुर से खरीदा गया है और इनका रजिस्ट्रेशन लखनऊ में ही होना है. अभी तक ऐसे वाहन स्वामी लखनऊ आरटीओ कार्यालय नहीं पहुंचे हैं, जबकि रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ दो ही दिन बचे रह गए हैं.

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने दी जानकारी
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संजय तिवारी का कहना है कि अन्य जिलों के ऐसे वाहन स्वामियों से संपर्क के लिए कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है. उन वाहन स्वामियों को हर हाल में 2 दिन के अंदर आरटीओ कार्यालय में अपना BS4 वाहन रजिस्टर्ड कराने के लिए सूचित करना होगा. 30 अप्रैल के बाद किसी भी कीमत पर BS4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन आरटीओ कार्यालय में नहीं किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.