ETV Bharat / state

लखनऊ में टूटी ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन, कई ट्रेनों का आवागमन हुआ ठप - Train movement disrupted in Lucknow

लखनऊ के मानकनगर रूट पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन टूटने से कई ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया.

ETV BHARAT
ETV BHARAT
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 9:19 PM IST

लखनऊ: मानकनगर रूट (Lucknow Manaknagar route) पर मंगलवार को ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन टूट गई. इससे करीब 40 मिनट तक ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया. इसके चलते पहले से ही लेट चल रही ट्रेनें और लेट हो गईं. यात्रियों को सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, रेलवे ने जल्दी ही टूटी हुई लाइन को दुरुस्त कर ट्रेनों का संचालन बहाल किया.

मानकनगर वेस्ट क्रासिंग के पास मंगलवार को करीब 9:50 बजे जैसे ही 04296 कानपुर उतरेठिया मेमू ट्रेन पहुंची, वैसे ही अचानक ओएचई लाइन टूट (Broken overhead electric line on Lucknow) गई. इसके बाद मेमू वहीं पर खड़ी हो गई. टूटी ओएचई लाइन को देखकर यात्री घबरा गए और ट्रेन से उतरने लगे. इस दौरान ट्रेन में करंट दौड़ने के भय से यात्री दहशत में आ गए. ओएचई लाइन टूटने की सूचना पर आनन-फानन में टेक्निशियन को बुलाया गया और सुबह 10:28 बजे तक इसको दुरुस्त कर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया गया. 19401 अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस को अमौसी में रोकना पड़ा. इस दौरान पहले से लेट चल रही 12238 बेगमपुरा, 13483 फरक्का एक्सप्रेस, 14014 सद्भावना और 14266 जनता एक्सप्रेस और प्रभावित हो गई.

पढ़ें- अवैध अपार्टमेंट पर फिर चला एलडीए का हथौड़ा, स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किया था निर्माण


ओएचई लाइन टूटने की घटनाओं पर रेलवे के उच्चाधिकारियों ने टेक्नीशियन विंग के कर्मचारियों को निर्देशित किया है, वे समय-समय पर लाइनों की सही से देखरेख करें. उनको दुरुस्त करते रहें, जिससे इस तरह की लाइन टूटने की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. लाइन टूटने से ट्रेनों का आवागमन (Train movement disrupted in Lucknow) बाधित होता है. इसके साथ ही यात्रियों को सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.


पढ़ें- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में गैस एजेंसी का खेल, FIR

लखनऊ: मानकनगर रूट (Lucknow Manaknagar route) पर मंगलवार को ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन टूट गई. इससे करीब 40 मिनट तक ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया. इसके चलते पहले से ही लेट चल रही ट्रेनें और लेट हो गईं. यात्रियों को सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, रेलवे ने जल्दी ही टूटी हुई लाइन को दुरुस्त कर ट्रेनों का संचालन बहाल किया.

मानकनगर वेस्ट क्रासिंग के पास मंगलवार को करीब 9:50 बजे जैसे ही 04296 कानपुर उतरेठिया मेमू ट्रेन पहुंची, वैसे ही अचानक ओएचई लाइन टूट (Broken overhead electric line on Lucknow) गई. इसके बाद मेमू वहीं पर खड़ी हो गई. टूटी ओएचई लाइन को देखकर यात्री घबरा गए और ट्रेन से उतरने लगे. इस दौरान ट्रेन में करंट दौड़ने के भय से यात्री दहशत में आ गए. ओएचई लाइन टूटने की सूचना पर आनन-फानन में टेक्निशियन को बुलाया गया और सुबह 10:28 बजे तक इसको दुरुस्त कर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया गया. 19401 अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस को अमौसी में रोकना पड़ा. इस दौरान पहले से लेट चल रही 12238 बेगमपुरा, 13483 फरक्का एक्सप्रेस, 14014 सद्भावना और 14266 जनता एक्सप्रेस और प्रभावित हो गई.

पढ़ें- अवैध अपार्टमेंट पर फिर चला एलडीए का हथौड़ा, स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किया था निर्माण


ओएचई लाइन टूटने की घटनाओं पर रेलवे के उच्चाधिकारियों ने टेक्नीशियन विंग के कर्मचारियों को निर्देशित किया है, वे समय-समय पर लाइनों की सही से देखरेख करें. उनको दुरुस्त करते रहें, जिससे इस तरह की लाइन टूटने की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. लाइन टूटने से ट्रेनों का आवागमन (Train movement disrupted in Lucknow) बाधित होता है. इसके साथ ही यात्रियों को सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.


पढ़ें- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में गैस एजेंसी का खेल, FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.