ETV Bharat / state

पहलवानों के प्रदर्शन पर बोले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण, 'चिंता न करें सब ठीक हो जाएगा' - Delhi Jantar Mantar

अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करने के मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि चिंता न करें सब ठीक हो जाएगा.

पहलवानों
पहलवानों
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 4:05 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के कैसरगंज सांसद और अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में है. इसलिए वह ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में अवध क्षेत्र की निकाय संबंधित बैठक में पहुंचे थे. इस बैठक में अवध क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी, सांसद और विधायक के साथ ही मंत्री भी मौजूद रहे. इस बैठक के बाद यहां से बाहर निकले सांसद ने मीडिया से बातचीत की. सांसद से पत्रकारों ने पहलवानों के धरना प्रदर्शन के विषय में बातचीत की.

सांसद ने कहा कि चिंता मत कीजिए. सब ठीक हो जाएगा. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है. इसलिए अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. उनसे जब पूछा गया कि क्या उनके आरोपों में कोई दम है. इस सवाल के जवाब में सांसद ने साफ कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, सुप्रीम कोर्ट ही अब तय करेगा. बता दें कि दिल्ली के जंतर मंतर पर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय पहलवान अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

इस मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. हाल ही में सांसद को कुश्ती महासंघ में गड़बड़ियों और महिला पहलवानों के उत्पीड़न के संबंध में उन को क्लीनचिट भी दी जा चुकी है. इसको लेकर कुछ अंतरराष्ट्रीय पहलवान आंदोलित हैं. विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी पहलवानों का साथ दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- महिला पहलवानों की याचिका पर SC सख्त, दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के कैसरगंज सांसद और अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में है. इसलिए वह ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में अवध क्षेत्र की निकाय संबंधित बैठक में पहुंचे थे. इस बैठक में अवध क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी, सांसद और विधायक के साथ ही मंत्री भी मौजूद रहे. इस बैठक के बाद यहां से बाहर निकले सांसद ने मीडिया से बातचीत की. सांसद से पत्रकारों ने पहलवानों के धरना प्रदर्शन के विषय में बातचीत की.

सांसद ने कहा कि चिंता मत कीजिए. सब ठीक हो जाएगा. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है. इसलिए अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. उनसे जब पूछा गया कि क्या उनके आरोपों में कोई दम है. इस सवाल के जवाब में सांसद ने साफ कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, सुप्रीम कोर्ट ही अब तय करेगा. बता दें कि दिल्ली के जंतर मंतर पर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय पहलवान अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

इस मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. हाल ही में सांसद को कुश्ती महासंघ में गड़बड़ियों और महिला पहलवानों के उत्पीड़न के संबंध में उन को क्लीनचिट भी दी जा चुकी है. इसको लेकर कुछ अंतरराष्ट्रीय पहलवान आंदोलित हैं. विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी पहलवानों का साथ दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- महिला पहलवानों की याचिका पर SC सख्त, दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.