लखनऊ. रेलवे प्रशासन (railway administration) ने घने कोहरे और खराब मौसम (thick fog and bad weather) से होने वाली परिचालानिक कठिनाइयों (operational difficulties) के कारण रविवार से 28 फरवरी तक अनारक्षित विशेष गाड़ियों (unreserved special trains) को निरस्त कर दिया है. | |
इन ट्रेनों को किया गया निरस्त | |
गोरखपुर से दो दिसम्बर से 28 फरवरी तक चलने वाली 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. छपरा से 02 दिसम्बर से 28 फरवरी तक चलने वाली 05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। गोरखपुर से दो दिसम्बर से 28 फरवरी तक चलने वाली 05093 गोरखपुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. गोण्डा से दो दिसम्बर से 28 फरवरी तक चलने वाली 05091 गोण्डा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. सीतापुर से तीन दिसम्बर से 28 फरवरी तक चलने वाली 05092 सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. गोण्डा से तीन दिसम्बर से 28 फरवरी तक चलने वाली 05094 गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. गोरखपुर से तीन दिसम्बर से 28 फरवरी तक चलने वाली 05469 गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. | नौतनवा से तीन दिसम्बर से 28 फरवरी तक चलने वाली 05470 नौतनवा-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. नकहा जंगल से तीन दिसम्बर से 28 फरवरी तक चलने वाली 05471 नकहा जंगल- नौतनवा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. नौतनवां से तीन दिसम्बर से 28 फरवरी तक चलने वाली 05472 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. गोरखपुर से दो दिसम्बर से 28 फरवरी तक चलने वाली 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. नरकटियागंज से दो दिसम्बर से 28 फरवरी तक चलने वाली 05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. सीतापुर से दो दिसम्बर से 28 फरवरी तक चलने वाली 05459 सीतापुर-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. |
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन : प्रयागराज संगम से चार, सात, नौ व 11 दिसम्बर को चलने वाली 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती मनवर संगम एक्सप्रेस मनकापुर में शार्ट टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी मनकापुर और बस्ती के बीच निरस्त रहेगी. बस्ती से चार, सात, नौ और 11 दिसम्बर को चलने वाली 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम मनवर संगम एक्सप्रेस मनकापुर से चलाई जाएगी और यह गाड़ी बस्ती से मनकापुर के बीच निरस्त रहेगी. नई दिल्ली से तीन, चार दिसम्बर को और 10 दिसम्बर से छह जनवरी तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विषेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर के स्थान पर बाराबंकी-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी. आसनसोल से छह दिसम्बर से चार जनवरी तक चलने वाली 13509 आसनसोल-गोण्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस गोण्डा के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी. हैदराबाद से दो से 30 दिसम्बर तक चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विषेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर में यात्रा समाप्त करेगी.