लखनऊ: प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक रविवार को टैक्स बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने यह फैसला सुना दिया है कि अब देश में जातिवादी राजनीति करने वाले दलों का खेल खत्म हो गया है. स्टाम्प एवं पंजीयन व नागरिक उड्डयन कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि जीएसटी को लेकर विपक्षी दलों ने मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें देश की एकता और अखंडता के आगे मुंह की खानी पड़ी.
क्या बोले बृजेश पाठक
- बार एसोसिएशन की शिकायत रहती है कि चुनाव की वजह से उनका बहुत नुकसान होता है, लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव भी बेहद अहम है.
- देश की जनता ने जिस तरह अपना जनादेश दिया है, उसने जातिवादी राजनीति करने वाले दलों को बेनकाब कर दिया है.
- जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि देश की राजनीति में जातिवादी राजनीतिक दलों के लिए कोई स्थान नहीं है.
नंद गोपाल नंदी ने की जीएसटी की वकालत
- जीएसटी को लेकर व्यापारी समुदाय को भड़काने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने उन्हें सही राह दिखाई और विपक्षी दलों की साजिश फेल हो गई.
- देश में एक राष्ट्रवादी सरकार बनने के लिए मतदाताओं के साथ ही टैक्स बार एसोसिएशन का भी अहम योगदान है.
- इन लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में पैदा किए जा रहे भ्रम को दूर करने में मदद की.