ETV Bharat / state

राकेश टिकैत से नाराज ब्राह्मण युवजन सभा, सीएम योगी से कार्रवाई की मांग - राकेश टिकैत के खिलाफ ज्ञापन

भाकियू नेता राकेश टिकैत द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल का मुद्दा अब तूल पकड़ता जा रहा है. राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने सीएम योगी के नाम कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को ज्ञापन सौंपा है. राकेश टिकैत उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ज्ञापन सौंपते पदाधिकारी
ज्ञापन सौंपते पदाधिकारी
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 10:07 PM IST

लखनऊः भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के बयान नाराज राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान युवजन सभा ने राकेश टिकैत द्वारा कई लोगों पर दर्ज कराई गई एफआईआर को फर्जी बताते हुए वापस लेने के मांग की. यह ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए लिखा गया है.

ब्राह्मण सभा ने लगाए आरोप
भारतीय ब्राह्मण युवजन सभा के लोगों का कहना है कि राकेश टिकैत ने सार्वजनिक मंच पर भड़काऊ भाषण देकर देश का सद्भाव बिगाड़ा है. मंदिरों के पुजारी और पंडितों को भला बुरा कह कर वैमनस्यता फैलाई है. देश में गृह युद्ध की स्थिति पैदा की है और महिलाओं को भी अपमानित किया है.

राकेश टिकैत पर कार्रवाई की मांग
भारतीय ब्राह्मण युवजन सभा ने कहा कि खुले मंच पर इस तरीके का भड़काऊ भाषण देने के बाद राकेश टिकैत ने अपने आप को जान का खतरा बताते हुए झूठी एफआईआर दर्ज कराई है. सीएम योगी के नाम कानून मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में भारतीय ब्राह्मण युवजन सभा ने लिखा है कि इस झूठे मुकदमे को वापस लिया जाए और साथ ही राकेश टिकैत पर कार्रवाई की जाए.

सवर्ण आर्मी ने भी किया था विरोध
राकेश टिकैत के इस भाषण के खिलाफ ट्विटर में भी ट्रेंड हुआ था. वहीं कई ब्राह्मण संगठनों ने राकेश टिकैट के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई थी. सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार पांडेय ने भी इसपर आवाज बुंलंद की थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ब्राह्मणों के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी नहीं चलेगी.

लखनऊः भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के बयान नाराज राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान युवजन सभा ने राकेश टिकैत द्वारा कई लोगों पर दर्ज कराई गई एफआईआर को फर्जी बताते हुए वापस लेने के मांग की. यह ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए लिखा गया है.

ब्राह्मण सभा ने लगाए आरोप
भारतीय ब्राह्मण युवजन सभा के लोगों का कहना है कि राकेश टिकैत ने सार्वजनिक मंच पर भड़काऊ भाषण देकर देश का सद्भाव बिगाड़ा है. मंदिरों के पुजारी और पंडितों को भला बुरा कह कर वैमनस्यता फैलाई है. देश में गृह युद्ध की स्थिति पैदा की है और महिलाओं को भी अपमानित किया है.

राकेश टिकैत पर कार्रवाई की मांग
भारतीय ब्राह्मण युवजन सभा ने कहा कि खुले मंच पर इस तरीके का भड़काऊ भाषण देने के बाद राकेश टिकैत ने अपने आप को जान का खतरा बताते हुए झूठी एफआईआर दर्ज कराई है. सीएम योगी के नाम कानून मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में भारतीय ब्राह्मण युवजन सभा ने लिखा है कि इस झूठे मुकदमे को वापस लिया जाए और साथ ही राकेश टिकैत पर कार्रवाई की जाए.

सवर्ण आर्मी ने भी किया था विरोध
राकेश टिकैत के इस भाषण के खिलाफ ट्विटर में भी ट्रेंड हुआ था. वहीं कई ब्राह्मण संगठनों ने राकेश टिकैट के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई थी. सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार पांडेय ने भी इसपर आवाज बुंलंद की थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ब्राह्मणों के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी नहीं चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.