लखनऊ: शनिवार की पुष्पक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की एसी क्लास की तत्काल कोटे की बुकिंग शुक्रवार सुबह 10 बजे खुलते ही कुछ मिनटों में ही फुल हो गई. वहीं, प्रीमियम तत्काल का किराया भी आसमान छू रहा है. लखनऊ से पुष्पक एक्सप्रेस स्पेशल में शुक्रवार को स्लीपर क्लास की सामान्य कोटे की वेटिंग 144 और तत्काल कोटे में 41, जबकि एसी थर्ड में सामान्य वेटिंग 39 और तत्काल वेटिंग 14 हो गई है.
वेटिंग ने बढ़ाई मुश्किलें
कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल और गोरखपुर एलटीटी स्पेशल में भी वेटिंग ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दरसअल मुम्बई से बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक अप्रैल माह के अंत से मई के पहले सप्ताह तक यूपी पंचायत चुनाव और वहां लगे लॉकडाउन के कारण आए थे. अब मुम्बई में काम पर यह प्रवासी श्रमिक लौटने लगे हैं, जिसका असर केवल मुम्बई की ट्रेनों पर दिख रहा है. मुम्बई से टिकट बनाकर श्रमिकों को भेजे जा रहे हैं.
इतना हुआ किराया
लखनऊ से मुंबई का सामान्य कोटे के स्लीपर का किराया 635, एसी थर्ड का 1665 और एसी सेकेंड का 2385 रुपये है. तत्काल का स्लीपर का किराया 810 रुपये, एसी थर्ड का 2085 और एसी सेकेंड का 2910 रुपये होता है, लेकिन पुष्पक एक्सप्रेस का शुक्रवार को प्रीमियम तत्काल कोटे में स्लीपर क्लास का किराया 1945 रुपये पहुंच गया. इस कोटे की सारी सीट बुक हो गई है. इसी तरह प्रीमियम तत्काल में ही एसी थर्ड का किराया 4480 रुपये और एसी सेकेंड का किराया 4595 रुपये हो गया है. शुक्रवार की इंडिगो की मुम्बई की फ्लाइट का किराया 5400 रुपये तक पहुंचा.
इतनी ट्रेनों के फेरे बढ़े
वेटिंग को देखते हुए रेलवे ने मुंबई और पुणे जाने वाली ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं. ट्रेन 01329 पुणे-गोरखपुर एक से 15 जून तक जबकि, 01330 गोरखपुर-पुणे स्पेशल तीन से 17 जून तक, ट्रेन 01359 मुम्बई-गोरखपुर स्पेशल दो से 14 जून और ट्रेन 01360 गोरखपुर-मुंबई स्पेशल चार से 16 जून तक चलेगी. इसी तरह ट्रेन 01365 मुंबई-छपरा स्पेशल पांच व 12 जून को और ट्रेन 01366 छपरा-मुंबई सुपरफास्ट सात व 14 जून को चलेगी. ट्रेन 01355 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल एक, आठ व 15 जून और 01356 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल तीन, 10 व 17 जून को तीन फेरों के लिए चलेगी.
पढ़ें- Black Fungus Injection की कालाबाजारी करने वाले की फोटो BJP नेताओं के साथ वायरल