लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में पुलिस ने मोबाइल एप से सट्टा खेलवा रहे सटोरिये सिरा अली को गिरफ्तार किया है. पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी. इसके पास से नगदी व मोबाइल भी मिला है.
सट्टा में लगाता था लोगों के पैसे
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशन में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए मुहिम चलाई जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को ठाकुरगंज पुलिस ने एक सटोरिये को गिरफ्तार किया. सटोरिये की पहचान काला पहाड़ थाना के अशोक नगर निवासी सिराज अली के रूप में हुई है. सिराज मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट मैचों में लोगों के पैसों से सट्टा लगाता था. पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी.
सटोरिये के पास से नगदी व मोबाइल बरामद
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे ने बताया कि पकड़े गए सटोरिए के पास से 2,200 रुपये नगद व एक मोबाइल भी बरामद हुआ है, जिससे वह सट्टा लगवाता था. इसे मोहान बस स्टैण्ड के पास अशरफ नगर कब्रिस्तान से गिरफ्तार किया गया है.