लखनऊ: दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन ने अपने यात्रियों को सौगात दी है. अब यात्री बस टिकट बुकिंग के लिए नेट बैकिंग, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, यूपीआई ऐप और ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा के साथ ही टिकट बुक कर सकते हैं. पेटीएम से टिकट बुक करने पर यात्रियों को 25 फीसदी तक कैशबैक की सुविधा भी उपलब्ध है. हालांकि इसकी अधिकतम सीमा 150 रुपये होगी.
परिवहन निगम की स्लीपर श्रेणी की 12 बसों, प्लैटिनम लाइन श्रेणी की लगभग 81, वाल्वो व स्कैनिया बसों, 281शताब्दी के साथ ही प्रतिष्ठित साधारण श्रेणी की बसों में यात्री पेटीएम ऐप के माध्यम से टिकट बुक करा सकेंगे. परिवहन निगम का प्रोमो कोड का इस्तेमाल कर कैशबैक से छूट भी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- उन्नाव सड़क हादसा: लखनऊ में CBI चार्जशीट दाखिल, MLA कुलदीप सेंगर पर हत्या का आरोप नहीं
परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक पेटीएम बंगलौर की टीम ने ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन के अन्तर्गत 400 से अधिक मार्गों पर 1000 से अधिक बसों पर यह सुविधा देने के लिए दो सप्ताह का सफल टेस्ट रन किया. इस अवधि में इस सुविधा की लोकप्रियता के कारण 186 मार्गों पर यात्रियों की बुकिंग का रुझान अधिक दिखा. लगभग 40 लाख रुपये के 6 हजार टिकट इस अवधि में बुक किए गए. परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डा. राज शेखर और मेसर्स पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसीटेन्ड अभिषेक राजन ने बस में टिकट आसानी से बुक करने के लिए पेटीएम की सुविधा लागू की है