लखनऊ: केजीएमयू में हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) सुविधा को अपग्रेड किया जाएगा. इसके तहत फार्मेसी सेवा का विस्तार किया जाएगा. योजना के तहत हड्डी रोग विभाग और दंत चिकित्सा विभाग में नई फार्मेसी खुलेंगी.
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह के मुताबिक संस्थान में 25 के करीब क्लीनिकल डिपार्टमेंट है. इनमें ओपीडी सेवा का संचालन होता है. ऐसे में विभिन्न भवनों में स्थापित विभागों में फार्मेसी सेवा का विस्तार किया जा रहा है. करीब 20 फार्मेसी काउंटर एचआरएफ के तहत खोले गए हैं. इन पर मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. यह दवाएं सीधे कंपनियों से संस्थान खरीदता है. ऐसे में बाजार दर से 60 से 70 फीसद तक सस्ती दवा व सर्जिकल सामान मरीजों को उपलब्ध कराना मुमकिन हो रहा है लिहाजा अब इन प्लांट भी मरीजों को मुहैया कराने का फैसला किया गया है.
टेंडर जारी, जल्द होगी खरीद
डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक आर्थोपेडिक विभाग और दंत चिकित्सा विभाग में फार्मेसी के काउंटर खुलेंगे. इन पर हड्डी रोग व दांत संबंधी बीमारियों की दवाएं मौजूद रहेगी. इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है जल्द ही कंपनियों का चयन कर दवा खरीद प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा. ऐसे में इन्हीं काउंटरों पर डेंटल इंप्लांट्स, आर्थोपेडिक इम्प्लांट मिलेंगे. इसके साथ ही इन प्लांट में लगने वाले स्क्रू भी उपलब्ध रहेंगे. इस टेंडर प्रक्रिया के जरिए दवा समेत करीब 300 तरीके के उत्पाद होंगे.
हजारों मरीजों को होगा फायदा
केजीएमयू में सामान्य दिनों में आठ से दस मरीजों की ओपीडी होती है. वहीं, करीब 4500 बेडों की क्षमता है. यहां 90 फीसद बेड फुल रहते हैं. सस्ती फार्मेसी सेवा के जरिए हर रोज हजारों मरीजों को फायदा होगा. उन्हें मेडिकल स्टोर से महंगी दवा खरीदने से छुटकारा मिलेगा.
इसे भी पढे़ं- केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के बेड फुल, ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों की बढ़ी दिक्कतें