ETV Bharat / state

कनिका कपूर को अस्पताल से मिली छुट्टी, जानिए कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव होने तक की कहानी

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर की छठी कोरोना निगेटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ के एसजीपीजीआई (संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान) से छुट्टी दे दी गई है. वे 18 दिन से अस्पताल में भर्ती थीं.

kanika kapoor
kanika kapoor
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 11:33 AM IST

Updated : Apr 6, 2020, 1:09 PM IST

लखनऊ: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर को राजधानी के एसजीपीजीआई (संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान) से उनकी छठी कोरोना सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि लंदन से लौटने के बाद सिंगर कनिका कपूर में कोरोना के लक्षण पाये गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था.

इससे पहले कनिका कपूर की कोरोना सैंपल की रिपोर्ट चार बार पॉजिटिव आई थी, लेकिन पांचवीं और छठीं निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. कनिका 18 दिनों तक एसजीपीजीआई में भर्ती रहीं. आइये जानते हैं कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने से लेकर निगेटिव रिपोर्ट आने तक की कहानी...

9 मार्च को लंदन से लौटी थीं कनिका
बेबी डॉल फेम बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर बीते 9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं. इसके दो दिन बाद वह लखनऊ गईं. लखनऊ में वह कई पार्टियों में शामिल हुईं. इन पार्टियों में वीवीआईपी गेस्ट भी शामिल हुए थे.

कोरोना जांच रिपोर्ट में पाई गई थीं पॉजिटिव
कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का बाद लखनऊ में हड़कंप मच गया था. उनके कॉन्टैक्ट में आए लोगों की पूरी लिस्ट निकाली गई, जिसमें खुद यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया व उनके बेटे सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल थे. कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिलने के बाद इन सभी लोगों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. हालांकि जांच में कोई भी कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी.

लगातार चार बार रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
कनिका कपूर के एसजीपीजीआई में लगभग चार सैंपल टेस्ट अंतराल पर किए गए थे, लेकिन सभी सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी, जो कि एक चिंता का विषय बनी हुई थी, लेकिन जब पांचवीं रिपोर्ट नेगेटिव आई तो स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी.

18 दिनों बाद पहुंचीं घर
छठीं बार कनिका कपूर की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कनिका 18 दिन में ठीक होकर अब अपने घर पहुंचीं हैं. वहीं उनको ठीक होने के बाद उनके फैंस भी खुश हैं.

लखनऊ: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर को राजधानी के एसजीपीजीआई (संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान) से उनकी छठी कोरोना सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि लंदन से लौटने के बाद सिंगर कनिका कपूर में कोरोना के लक्षण पाये गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था.

इससे पहले कनिका कपूर की कोरोना सैंपल की रिपोर्ट चार बार पॉजिटिव आई थी, लेकिन पांचवीं और छठीं निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. कनिका 18 दिनों तक एसजीपीजीआई में भर्ती रहीं. आइये जानते हैं कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने से लेकर निगेटिव रिपोर्ट आने तक की कहानी...

9 मार्च को लंदन से लौटी थीं कनिका
बेबी डॉल फेम बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर बीते 9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं. इसके दो दिन बाद वह लखनऊ गईं. लखनऊ में वह कई पार्टियों में शामिल हुईं. इन पार्टियों में वीवीआईपी गेस्ट भी शामिल हुए थे.

कोरोना जांच रिपोर्ट में पाई गई थीं पॉजिटिव
कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का बाद लखनऊ में हड़कंप मच गया था. उनके कॉन्टैक्ट में आए लोगों की पूरी लिस्ट निकाली गई, जिसमें खुद यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया व उनके बेटे सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल थे. कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिलने के बाद इन सभी लोगों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. हालांकि जांच में कोई भी कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी.

लगातार चार बार रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
कनिका कपूर के एसजीपीजीआई में लगभग चार सैंपल टेस्ट अंतराल पर किए गए थे, लेकिन सभी सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी, जो कि एक चिंता का विषय बनी हुई थी, लेकिन जब पांचवीं रिपोर्ट नेगेटिव आई तो स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी.

18 दिनों बाद पहुंचीं घर
छठीं बार कनिका कपूर की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कनिका 18 दिन में ठीक होकर अब अपने घर पहुंचीं हैं. वहीं उनको ठीक होने के बाद उनके फैंस भी खुश हैं.

Last Updated : Apr 6, 2020, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.