लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस के चार नए मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है. इन चार मरीजों में एक बॉलीवुड की मशहूर सिंगर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग तमाम तरह की व्यवस्थाएं करना शुरू कर दिया है.
बॉलीवुड सिंगर हुईं कोरोना वायरस से ग्रसित
लखनऊ में चार कोरोना के संक्रमित मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ विभाग में अफरातफरी का माहौल है. चार मरीजों में एक मरीज बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर हैं. वह लंदन से लखनऊ में आई हुईं थी. इसके बाद से ही मशहूर सिंगर स्वास्थ्य विभाग के रडार पर थीं. बताया जा रहा है कि जब यह मशहूर सिंगर राजधानी लखनऊ में लंदन से आईं थी, उसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग इन पर नजर रख रहा था.
गुरुवार की देर शाम कोरोना वायरस के लक्षण देखने के बाद स्वास्थ विभाग ने इनके सैंपल लिए. सभी सैंपल को केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजा गया था, जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि की गई. स्वास्थ विभाग ने मशहूर सिंगर के संपर्क में आए लोगों से भी जुड़ने का प्रयास युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है. स्वास्थ विभाग ने उन सभी लोगों की सूची तैयार कर रही है, जिनसे यह मशहूर सिंगर बीते दिनों मिली हैं या किसी के संपर्क में आई हैं. सूची तैयार हो जाने के बाद इन सभी पर स्वास्थ्य विभाग की नजर है. यदि किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए तो सभी के सैंपल लिए जाएंगे.
जल्द ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कनिका कपूर के संपर्क में सभी लोगों की सूची तैयार कर ली जाएगी. इससे संक्रमित संदिग्ध मरीजों को चिन्हित कर उन्हें उचित उपचार भी समय मिल पाएगा.
-डॉ नरेंद्र अग्रवाल, सीएमओ