लखनऊ: जिले में पिछले 19 दिनों से NRC, NPR और CAA के खिलाफ महिलाओं का शांतिपूर्ण प्रदर्शन लगातार जारी है. वहीं मंगलवार दोपहर राजधानी पहुंचे एक्टर इमरान खान ने घंटाघर पहुंचकर महिलाओं के धरने को अपना समर्थन दिया और उनकी हौसला अफजाई की.
घंटाघर पर महिलाओं का विरोध जारी
जिले में हुसैनाबाद स्थित ऐतिहासिक घंटाघर पर 17 जनवरी से महिलाओं का CAA, NPR और NRC के खिलाफ दिन रात धरना प्रदर्शन जारी है. हजारों की तादाद में महिलाएं अपने बच्चों के साथ रात और दिन खुले आसमान के नीचे बैठकर कानून को वापस लेने की मांग कर रही है. इस दौरान कई धर्मगुरु और बुद्धिजीवर्ग के साथ कई धर्मो के लोगों का समर्थन यहां की महिलाओं को मिल चुका है.
इसे भी पढ़ें-वैज्ञानिकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किसानों को बताया फसलों का कीट प्रबंधन
एक्टर इमरान खान ने महिलाओं का दिया प्रदर्शन में साथ
अब इस लिस्ट में एक्टर इमरान खान भी शामिल हो गए हैं. इमरान राजधानी लखनऊ के अपने दौरे के दौरान पुराने लखनऊ के घंटाघर पहुंचे और महिलाओं के बीच जाकर अपना समर्थन दिया. इस दौरान महिलाओं की हौसला अफजाई के लिए पहुंचे एक्टर इमरान खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मुल्क में सबको बराबरी का हक मिलना चाहिए. अपने हक के लिए हमारी मां और बहने आज कई हफ्तों से खुले आसमान के नीचे अपनी एक मांग के लिए बैठी है, जिसको सरकार को सुनना चाहिए.