लखनऊ : राजधानी के दो अलग-अलग इलाकों में विवाहिता समेत मानसिक रूप से बीमार युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. हालांकि मृतकों के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है. जिससे दोनों की मौत के कारणों की जानकारी हो सके. फिलहाल दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पहली घटना
पहली घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की है. यहां प्रेस विहार निवासी श्रीकृष्ण की बेटी पुष्पा 28 वर्षीय की शादी 2011 को विश्वास नगर ठाकुरगंज निवासी राहुल कुमार गौतम के साथ हुई थी. राहुल पीएनबी बैंक में कार्यरत है. बुधवार को घर के अंदर लोहे के एंगल के सहारे दुपट्टे से फंदा लगाकर पुष्पा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. परिजन इस घटना के पीछे के कारण को घरेलू विवाद बता रहे हैं.
दूसरी घटना
दूसरी घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र की है. ग्राम गाजीपुर निवासी मेवालाल ने बताया कि उनका चचेरा भाई श्यामू 34 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. वह पुताई का काम करता था और उसके 3 बेटे हैं. घर के अंदर ही बुधवार को कमरे में लगे पंखे में मफलर से फंदा लगाकर उसने खुदकुशी कर ली. मौत के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई करने में लगी हुई है.