ETV Bharat / state

उफनाई यमुना में सेल्फी लेते समय पलटी नाव, 6 युवक डूबे, 3 के शव बरामद - जालौन में नाव हादसा

जालौन के कालपी थाना क्षेत्र में उफनाई यमुना के बीच सेल्फी लेने के चक्कर में 6 युवक नदी में डूब गई. बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने के दौरान युवकों के नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई जिसकी वजह से ये हादसा हो गया. एसडीआरएफ ने इनमें से 2 युवकों की सकुशल बचा लिया.

जालौन में नाव हादसा
जालौन में नाव हादसा
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 11:14 AM IST

जालौन : जिले के कालपी थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम दर्दनाक हादसा देखने को मिला. यहां यमुना नदी खतरे के निशान से 4.5 मीटर ऊपर बह रहीं हैं. इस बीच उफनती नदी का नजारा देखने के लिए 6 युवक नाव में सवार होकर नदी में पहुंच गए. इस दौरान सेल्फी लेते वक्त युवकों की नाव पलट गई और सभी 6 युवक बाढ़ के पानी में डूब गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने 2 युवकों को सकुशल बाहर निकाल बचा लिया. जबकि, तीन युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. एक युवक अभी भी लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है.

जालौन में इन दिनों नदियों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. ये घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के व्यास मन्दिर के पास की हैं. बताया जा रहा है कि बाढ़ का नजारा देखने के लिए उरई से आए 6 लड़के नाविक को प्रलोभन देकर उसकी नाव में सवार हुए और नदी के बहाव की तरफ चले गए. इस दौरान नदी के तेज बहाव के बीच युवकों ने सेल्फी लेनी शुरू कर दी, तभी नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव असंतुलित होकर नदी में पलट गई. जिससे नाव में बैठे 6 लोग डूब गए. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन टीम मौके पर पहुंचा गई. इसके बाद एनडीआरएफ की 3 टीमें और जिला प्रशासन की 2 टीमें युवकों को तलाशने में जुट गईं. इस दौरान 2 युवकों को तो गोताखोरों ने सकुशल बचा लिया. इसके अलावा घंटों की मशक्कते बाद टीम ने 3 युवकों के शव बरामद को बरामद कर लिया, जबकि 1 युवक की तलाश अभी भी जारी है.

अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि घटना कालपी के राजघाट की हैं. जहां नाव में सवार 6 लोग डूब गए थे एनडीआरएफ की टीम ने 6 में से 2 को सकुशल बाहर निकाल लिया है. 3 युवकों के शव मिले है, जबकि 1 की तलाश जारी हैं. जिसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा हैं. एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. प्रशासन लगातार अलर्ट कर रहा था कि बाढ़ग्रस्त इलाको में न जाएं. लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत हैं. सभी लड़के उरई टाउन के निवासी है.

जालौन : जिले के कालपी थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम दर्दनाक हादसा देखने को मिला. यहां यमुना नदी खतरे के निशान से 4.5 मीटर ऊपर बह रहीं हैं. इस बीच उफनती नदी का नजारा देखने के लिए 6 युवक नाव में सवार होकर नदी में पहुंच गए. इस दौरान सेल्फी लेते वक्त युवकों की नाव पलट गई और सभी 6 युवक बाढ़ के पानी में डूब गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने 2 युवकों को सकुशल बाहर निकाल बचा लिया. जबकि, तीन युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. एक युवक अभी भी लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है.

जालौन में इन दिनों नदियों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. ये घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के व्यास मन्दिर के पास की हैं. बताया जा रहा है कि बाढ़ का नजारा देखने के लिए उरई से आए 6 लड़के नाविक को प्रलोभन देकर उसकी नाव में सवार हुए और नदी के बहाव की तरफ चले गए. इस दौरान नदी के तेज बहाव के बीच युवकों ने सेल्फी लेनी शुरू कर दी, तभी नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव असंतुलित होकर नदी में पलट गई. जिससे नाव में बैठे 6 लोग डूब गए. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन टीम मौके पर पहुंचा गई. इसके बाद एनडीआरएफ की 3 टीमें और जिला प्रशासन की 2 टीमें युवकों को तलाशने में जुट गईं. इस दौरान 2 युवकों को तो गोताखोरों ने सकुशल बचा लिया. इसके अलावा घंटों की मशक्कते बाद टीम ने 3 युवकों के शव बरामद को बरामद कर लिया, जबकि 1 युवक की तलाश अभी भी जारी है.

अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि घटना कालपी के राजघाट की हैं. जहां नाव में सवार 6 लोग डूब गए थे एनडीआरएफ की टीम ने 6 में से 2 को सकुशल बाहर निकाल लिया है. 3 युवकों के शव मिले है, जबकि 1 की तलाश जारी हैं. जिसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा हैं. एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. प्रशासन लगातार अलर्ट कर रहा था कि बाढ़ग्रस्त इलाको में न जाएं. लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत हैं. सभी लड़के उरई टाउन के निवासी है.

इसे भी पढ़ें : जालौन के बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना ने संभाला मोर्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.