लखनऊ: रहिमाबाद में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली गलौज और मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों लोगों को मलिहाबाद सीएचसी भेज दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के तरौना गांव के मजरा मुंशी खेड़ा गांव में रविवार की सुबह रास्ते को लेकर बृजेश और मनोज के बीच विवाद हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आने वाले कच्चे गलियारे पर दोनों पक्ष के घूरे(मिट्टी) पड़े हुए थे. बृजेश ने अपना घूरा उठा लिया और चबूतरा कटवा कर चौड़ा रास्ता निकालने के लिए राजी हो गए. वहीं, मनोज ने अपना घूरा हटवाने से मना कर दिया और कहा कि एक पक्ष की जमीन लेकर रास्ता निकलेगा. मनोज ने अपना चबूतरा भी कटवाने से मना कर दिया.
मनोज अपनी तरफ से मिट्टी डालकर रास्ता बंद करने लगे. इसपर दोनों पक्षों में गाली गलौज शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई. इस बीच महिलाएं भी झगड़े में कूद गई. मनोज के आठ लोग और बृजेश पक्ष के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ग्रामीणों की सूचना पर रहीमाबाद थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाए. जहां से डॉक्टरों ने सभी घायलों को राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया. पुलिस के अनुसार अभी तक दोनों पक्षो से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:कानपुर देहात में अधजली महिला के शव का खुलासा, पति गिरफ्तार