ETV Bharat / state

लखनऊ: ब्लड यूनिट्स की कमी होगी दूर, ई-पास से रक्तदाता पहुंचेंगे ब्लड बैंक - किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय

पूरे देश में लॉकडाउन के तहत लोगों के बाहर आने-जाने पर मनाही है. ऐसे में ब्लड बैंकों के पास रक्तदाता नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही थी. इसको देखते हुए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ब्लड बैंक ने रक्तदाताओं को ई-पास मुहैया कराने का प्लान तैयार किया है, जिससे वह घरों से निकलकर ब्लड बैंक तक आ सकते हैं.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 11:56 AM IST

लखनऊ: देशव्यापी लॉकडाउन में अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर अस्पतालों के ब्लड बैंक में ब्लड यूनिट्स की कमी होती जा रही है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ब्लड बैंक को भी इस स्थिति से दो चार होना पड़ रहा है.

ई-पास से रक्तदाता पहुंचेंगे ब्लड बैंक

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में लॉकडाउन के बाद से ही लगातार ब्लड यूनिट की कमी होती जा रही है. इसका मुख्य कारण यह है कि नियमित अंतराल पर आने वाले रक्तदाता घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को रक्त की अधिक आवश्यकता पड़ती है.

केजीएमयू की ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदाता घरों से नहीं निकल पा रहे हैं और केजीएमयू की सभी इमरजेंसी जैसे ट्रामा सेंटर, प्रसूति रोग विभाग, डायलिसिस, रेडियो थेरेपी और पीडियाट्रिक वार्ड जैसे सभी विभागों में ब्लड यूनिट्स की काफी जरूरत होती है. हमारे पास रक्त कम आ रहा है. लेकिन उसकी आपूर्ति की मांग विभागों में अधिक हो रही है. इस स्थिति से निपटने के लिए हमने ई-पास बनाने का तरीका खोजा है. इस तरीके से रक्तदाता ऑनलाइन माध्यम से अपना ईपास बनवाएंगे और घरों से निकलकर वह रक्तदान करने आ सकते हैं.

डॉ. चंद्रा के अनुसार इस ई-पास के जरिए रक्तदाता जिस भी दिन रक्तदान करने के लिए आना चाहेंगे, उस दिन की तारीख के साथ उन्हें वह 'ई-पास' व्हाट्सएप पर भेज दिया जाएगा, जिसे पुलिस कर्मियों को दिखाकर वह केजीएमयू के ब्लड बैंक में रक्त दान कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:-उत्तर प्रदेश में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, 705 पहुंचा आंकड़ा

ई-पास बनाने के लिए रक्तदाता केजीएमयू कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं. कंट्रोल रूम रक्तदाता को सीधे ब्लड बैंक के संपर्क कर्मी से जोड़ेगा. यहां पर उनका नाम, नंबर और आधार कार्ड की डिटेल ली जाएगी. उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की ओर से ई पास जारी किया जाएगा.
डॉ. तूलिका चंद्रा,विभागाध्यक्ष, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग, केजीएमयू

लखनऊ: देशव्यापी लॉकडाउन में अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर अस्पतालों के ब्लड बैंक में ब्लड यूनिट्स की कमी होती जा रही है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ब्लड बैंक को भी इस स्थिति से दो चार होना पड़ रहा है.

ई-पास से रक्तदाता पहुंचेंगे ब्लड बैंक

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में लॉकडाउन के बाद से ही लगातार ब्लड यूनिट की कमी होती जा रही है. इसका मुख्य कारण यह है कि नियमित अंतराल पर आने वाले रक्तदाता घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को रक्त की अधिक आवश्यकता पड़ती है.

केजीएमयू की ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदाता घरों से नहीं निकल पा रहे हैं और केजीएमयू की सभी इमरजेंसी जैसे ट्रामा सेंटर, प्रसूति रोग विभाग, डायलिसिस, रेडियो थेरेपी और पीडियाट्रिक वार्ड जैसे सभी विभागों में ब्लड यूनिट्स की काफी जरूरत होती है. हमारे पास रक्त कम आ रहा है. लेकिन उसकी आपूर्ति की मांग विभागों में अधिक हो रही है. इस स्थिति से निपटने के लिए हमने ई-पास बनाने का तरीका खोजा है. इस तरीके से रक्तदाता ऑनलाइन माध्यम से अपना ईपास बनवाएंगे और घरों से निकलकर वह रक्तदान करने आ सकते हैं.

डॉ. चंद्रा के अनुसार इस ई-पास के जरिए रक्तदाता जिस भी दिन रक्तदान करने के लिए आना चाहेंगे, उस दिन की तारीख के साथ उन्हें वह 'ई-पास' व्हाट्सएप पर भेज दिया जाएगा, जिसे पुलिस कर्मियों को दिखाकर वह केजीएमयू के ब्लड बैंक में रक्त दान कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:-उत्तर प्रदेश में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, 705 पहुंचा आंकड़ा

ई-पास बनाने के लिए रक्तदाता केजीएमयू कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं. कंट्रोल रूम रक्तदाता को सीधे ब्लड बैंक के संपर्क कर्मी से जोड़ेगा. यहां पर उनका नाम, नंबर और आधार कार्ड की डिटेल ली जाएगी. उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की ओर से ई पास जारी किया जाएगा.
डॉ. तूलिका चंद्रा,विभागाध्यक्ष, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग, केजीएमयू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.