ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी भाजपा की पहली बड़ी बैठक का आगाज, बन रही बड़ी रणनीति - BJPs strategy for elections

वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के बाबत भारतीय जनता पार्टी ने अभी से कवायद शुरू कर दी है. दो दिवसीय दौरे पर यूपी पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने सोमवार को प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

c
c
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 11:49 AM IST

यूपी भाजपा की पहली बड़ी बैठक.
यूपी भाजपा की पहली बड़ी बैठक.

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इसको लेकर पहली अति महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय (State Office of BJP) में हुई. राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष (BJP National General Secretary BL Santosh) ने प्रदेश के आला पदाधिकारियों की बैठक की. जबकि दूसरी शिफ्ट में जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. माना जा रहा है कि अगले 2 महीने में भाजपा उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से चुनावी मोड में आ जाएगी.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन 'National General Secretary of Bharatiya Janata Party') बीएल संतोष दो दिवसीय प्रवास पर लखनऊ आए हैं. बीएल संतोष दो दिवसीय प्रवास के दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, मोर्चों के अध्यक्षों के साथ संगठनात्मक बैठके कर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों, कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे एवं आगामी संगठनात्मक कार्ययोजना को लेकर मार्गदर्शन करेंगे. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, प्रदेश सहप्रभारी सत्याकुमार, संजीव चौरसिया, सुनील ओझा मौजूद रहेंगे.

बताया जा रहा है कि बीएल संतोष के बताए हुए रास्ते पर सभी पदाधिकारी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अपने-अपने क्षेत्र में जुट जाएंगे. साथ ही माना जा रहा है कि अगले कुछ महीने में केंद्र संगठन उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए अपने किसी प्रभारी की भी घोषणा कर सकता है. प्रभारी की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश में वास्तविकता में चुनाव अभियान और तेजी पकड़ लेगा. फिलहाल बीएल संतोष अति महत्वपूर्ण बैठक पदाधिकारियों और मूर्तियों के लिए महत्वपूर्ण संदेश लेकर की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी का आगामी सदस्यता अभियान कैसा होगा. आम आदमी को चुनाव से जुड़ने के लिए पार्टी के किस तरह के प्रयास होंगे, इन सारे मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बलरामपुर अस्पताल में जल्द नियुक्त होंगे एक और न्यूरो सर्जन, अंतिम चरण में प्रक्रिया

यूपी भाजपा की पहली बड़ी बैठक.
यूपी भाजपा की पहली बड़ी बैठक.

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इसको लेकर पहली अति महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय (State Office of BJP) में हुई. राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष (BJP National General Secretary BL Santosh) ने प्रदेश के आला पदाधिकारियों की बैठक की. जबकि दूसरी शिफ्ट में जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. माना जा रहा है कि अगले 2 महीने में भाजपा उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से चुनावी मोड में आ जाएगी.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन 'National General Secretary of Bharatiya Janata Party') बीएल संतोष दो दिवसीय प्रवास पर लखनऊ आए हैं. बीएल संतोष दो दिवसीय प्रवास के दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, मोर्चों के अध्यक्षों के साथ संगठनात्मक बैठके कर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों, कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे एवं आगामी संगठनात्मक कार्ययोजना को लेकर मार्गदर्शन करेंगे. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, प्रदेश सहप्रभारी सत्याकुमार, संजीव चौरसिया, सुनील ओझा मौजूद रहेंगे.

बताया जा रहा है कि बीएल संतोष के बताए हुए रास्ते पर सभी पदाधिकारी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अपने-अपने क्षेत्र में जुट जाएंगे. साथ ही माना जा रहा है कि अगले कुछ महीने में केंद्र संगठन उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए अपने किसी प्रभारी की भी घोषणा कर सकता है. प्रभारी की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश में वास्तविकता में चुनाव अभियान और तेजी पकड़ लेगा. फिलहाल बीएल संतोष अति महत्वपूर्ण बैठक पदाधिकारियों और मूर्तियों के लिए महत्वपूर्ण संदेश लेकर की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी का आगामी सदस्यता अभियान कैसा होगा. आम आदमी को चुनाव से जुड़ने के लिए पार्टी के किस तरह के प्रयास होंगे, इन सारे मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बलरामपुर अस्पताल में जल्द नियुक्त होंगे एक और न्यूरो सर्जन, अंतिम चरण में प्रक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.