लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के कैसरबाग कार्यालय का नवीनीकरण के बाद उद्घाटन किया गया. कैसरबाग स्थित बीजेपी लखनऊ महानगर के कार्यालय का आधुनिक आवश्यकता एवं सुविधाओं से युक्त नवीनीकृत कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने किया. इस दौरान प्रदेश सरकार में मंत्री बृजेश पाठक, मोहसिन रजा और महेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे.
प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने नवीनीकृत भाजपा महानगर कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर सुनील बंसल ने महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित महानगर के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन कार्यों को ऊर्जा के साथ करने की शुभकामनाएं दी.
प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने 27 जून को पार्टी की अवध क्षेत्र की वर्चुअल जनसंवाद रैली के सफलतापूर्वक होने को लेकर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को बधाई दी.
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष व अवध क्षेत्र के प्रभारी जेपीएस राठौर, योगी सरकार में मंत्री बृजेश पाठक, महेंद्र सिंह, आशुतोष टंडन, स्वाति सिंह, मोहसिन रजा, महापौर संयुक्ता भाटिया, राज्यसभा सांसद संजय सेठ सहित कई पदाधिकारी व अन्य नेता उपस्थित रहे.
इसे भी पढे़ं- लखनऊः एडीजी कानून व्यवस्था ने सड़क पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का जाना हाल