लखनऊः भाजपा ने विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक कोटे की 11 सीटों के लिए हो रहे चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की। इस दौरान पार्टी नेताओं ने चुनावी बिगुल फूंककर विजय का संकल्प लिया. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बरेली के जिला कार्यालय में आयोजित बरेली-मुरादाबाद शिक्षक स्नातक चुनाव बैठक को संबोधित किया तो वहीं प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की.
स्वतंत्र देव ने दिया जीत का मूलमंत्र
पार्टी ने बैठकों के माध्यम से एमएलसी चुनाव क्षेत्र के तहत आने वाले सभी जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक, नगर निकाय अध्यक्ष, सहित चुनाव संयोजकों तथा प्रभारियों को चुनाव की जिम्मेदारियां सौंप कर चुनावी विजय का माइक्रो मैनेजमेंट साझा किया. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेगी. पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता ने अथक परिश्रम के साथ सबसे अधिक मतदाता बनाने का काम किया है. यही पार्टी की निश्चित विजय का आधार होगा. अब इन सभी मतदाताओं से सतत सम्पर्क और संवाद के साथ हमें जुडे़ रहना है. सबका साथ-सबका विकास के साथ राष्ट्र नवनिर्माण के पथ पर बढ़ रही पार्टी में सबका विश्वास समाहित है.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लिया हिसा
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा व पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने लखनऊ विधान परिषद खण्ड निर्वाचन क्षेत्र की बैठक में कहा कि हमारी विचारधारा में शिक्षक युग निर्माता व छात्र देश का भाग्यविधाता है. केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई शिक्षा नीति हमारी इस विचारधारा को परिलक्षित करती है. डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रभावी शिक्षा प्रणाली के क्रियान्वयन के साथ ही शिक्षक व छात्रों के हित में प्रदेश सरकार काम कर रही है.
मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने पर जोर
प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि मतदाताओं से सम्पर्क संवाद करते हुए संगठन की रीति-नीति व सरकार की योजनाओं पर चर्चा के साथ ही मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी भी आप सभी पर है. आगामी 9 नवम्बर तक सभी निर्वाचन क्षेत्र की बैठकें सम्पन्न होने के साथ ही मतदाताओं के साथ सीधे सम्पर्क के लिए मतदाताओं की दहलीज पर पार्टी दस्तक देगी.
राज्य मुख्यालय की बैठक में जुटे नेता
राज्य मुख्यालय में एमएलसी चुनाव प्रभारी प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा, प्रदेश सरकार के मंत्री डा. महेन्द्र सिंह, ब्रजेश पाठक, राजेन्द्र सिंह मोती सिंह, आशुतोष टण्डन, स्वाती सिंह व मोहसिन रजा उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने किया. इसके साथ ही विधायक नीरज बोरा, बम्बालाल दिवाकर, क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी तथा उमेश द्विवेदी व अवनीश सिंह पटेल भी बैठक में शामिल हुए.