ETV Bharat / state

भाजपा कल से शुरू कर रही ग्राम चौपाल, स्वतंत्र देव सिंह करेंगे शुरुआत - lucknow news in hindi

यूपी में भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी ग्रामसभा की बैठकों के बाद अब 11 मार्च से ग्राम चौपाल अभियान चलाने जा रही है. इसकी शुरुआत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह करेंगे.

भाजपा कल से शुरू कर रही ग्राम चौपाल
भाजपा कल से शुरू कर रही ग्राम चौपाल
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 11:25 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 5:30 AM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी ग्रामसभा की बैठकों के बाद अब 11 मार्च से ग्राम चौपाल अभियान चलाने जा रही है. पार्टी प्रदेश के सभी ग्राम सभाओं में चौपाल लगाएगी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार को राजधानी लखनऊ के गोसाईंगंज में दोपहर 2:30 बजे ग्राम चौपाल में शामिल होकर अभियान का शुभारंभ करेंगे.

जानकारी देते भाजपा प्रवक्ता.

केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री होंगे शामिल
इस अभियान के माध्यम से पार्टी केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगी. अभियान में पार्टी के पदाधिकारी केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, निगमों और आयोगों के बोर्ड अध्यक्ष, सदस्य समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. पार्टी के नेता केंद्र और प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण फैसलों को भी जनता तक पहुंचाएंगे.

गांव के विकास के लिए अच्छे उम्मीदवारों की जीत जरूरी
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ईमानदार, निष्ठावान व गांव के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित योग्य उम्मीदवारों की विजय से अंत्योदय लक्ष्य की प्राप्ति का उद्देश्य लेकर भाजपा चुनाव मैदान में उतरने जा रही है. उन्होंने कहा कि संपन्न, समृद्ध व आत्मनिर्भर गांव से आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए पार्टी पंचायत चुनाव में योग्य उम्मीदवारों के साथ विजय का संकल्प लेकर चुनाव लड़ेगी.

सरकार की योजनाएं जीत का आधार होंगी
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और कड़े व बड़े निर्णय पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत का आधार होंगे. उन्होंने कहा कि कल से प्रारंभ होने वाले ग्राम चौपाल अभियान के तहत पार्टी गांव-गांव तक पहुंच कर केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं व निर्णय का दस्तावेज लेकर प्रत्येक दहलीज पर दस्तक देगी.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी ग्रामसभा की बैठकों के बाद अब 11 मार्च से ग्राम चौपाल अभियान चलाने जा रही है. पार्टी प्रदेश के सभी ग्राम सभाओं में चौपाल लगाएगी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार को राजधानी लखनऊ के गोसाईंगंज में दोपहर 2:30 बजे ग्राम चौपाल में शामिल होकर अभियान का शुभारंभ करेंगे.

जानकारी देते भाजपा प्रवक्ता.

केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री होंगे शामिल
इस अभियान के माध्यम से पार्टी केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगी. अभियान में पार्टी के पदाधिकारी केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, निगमों और आयोगों के बोर्ड अध्यक्ष, सदस्य समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. पार्टी के नेता केंद्र और प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण फैसलों को भी जनता तक पहुंचाएंगे.

गांव के विकास के लिए अच्छे उम्मीदवारों की जीत जरूरी
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ईमानदार, निष्ठावान व गांव के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित योग्य उम्मीदवारों की विजय से अंत्योदय लक्ष्य की प्राप्ति का उद्देश्य लेकर भाजपा चुनाव मैदान में उतरने जा रही है. उन्होंने कहा कि संपन्न, समृद्ध व आत्मनिर्भर गांव से आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए पार्टी पंचायत चुनाव में योग्य उम्मीदवारों के साथ विजय का संकल्प लेकर चुनाव लड़ेगी.

सरकार की योजनाएं जीत का आधार होंगी
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और कड़े व बड़े निर्णय पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत का आधार होंगे. उन्होंने कहा कि कल से प्रारंभ होने वाले ग्राम चौपाल अभियान के तहत पार्टी गांव-गांव तक पहुंच कर केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं व निर्णय का दस्तावेज लेकर प्रत्येक दहलीज पर दस्तक देगी.

Last Updated : Mar 11, 2021, 5:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.