लखनऊ : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में 74 सीटें मिलने के बाद ही उत्सव मनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने सहकारिता पर जोर देते हुए कहा कि सहकारिता की वजह से ही देश में विकास संभव है.
अमित शाह ने कहा कि गुजरात का विकास अगर दुनिया में दिख रहा है तो उसके पीछे का कारण सहकारिता ही है. सहकारिता आंदोलन की वजह से गुजरात में विकास हुआ और गुजरात का विकास दुनिया भर में आज दिख रहा है. भाजपा के कार्यकर्ताओं की मानसिकता सहकारिता पर कब्जे वाली नहीं हो सकती है. सहकारिता पर कब्जे की मानसिकता सपा-बसपा के लोगों की है.
कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने दिया बयान.
उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सहकारिता को तेजी से बढ़ावा दे रही है. यूपी सरकार ने पांच साल में 23 हजार करोड़ रुपये सहकारिता को दिए थे. साल 2014 में आई मोदी सरकार ने 73 हजार करोड़ रुपये साढ़े चार साल में दिए. पिछली यूपीए सरकार से 3 गुना अधिक सहकारिता को मोदी सरकार ने पैसा दिया. अमित शाह ने कहा कि आप यूपी में सहकारिता को जीवित करें. इसके साथ ही अमित शाह ने मोदी सरकार लाने की अपील करते हुए कहा कि यूपी में 74 सीटें आने के बाद विजय उत्सव मनेगा.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
वहीं कोऑपरेटिव फेडरिज्म को बढ़ावा देने में मोदी सरकार ने बहुत उत्कृष्ट कार्य किये हैं. उन्होंने कहा कि लक्ष्य तय करने होंगे कि किसान को कितना लाभ पहुंचाना है, कितना लाभ संस्था को मिलना है. किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य केवल भारतीय जनता पार्टी का प्रधानमंत्री ही दे सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा है.
भाजपा की सरकार ने देश के हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. आर्थिक क्षेत्र में चीन को पछाड़कर भारत सबसे तेज आर्थिक विकास वाला देश बन गया है. वहीं राहुल गांधी पर हमलावर रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि राहुल बाबा केवल मखौल उड़ाते हैं. किसानों का कर्ज माफ करने की बात करते हैं, आपने उत्तर प्रदेश में किसानों को कर्ज माफ करने की बात कही, लेकिन कर्नाटक में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा भी किया था उसे पूरा करना चाहिए.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)