लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए भाजपा प्रदेश भर के अलग-अलग हिस्सों में 6 बड़ी रैलियां करेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्वाचन के ठीक 1 दिन बाद 18 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक भाजपा प्रदेश के 6 क्षेत्रों में बड़ी रैलियां करेगी. इन रैलियों में करीब एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. इन रैलियों में भाजपा के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा यह अभियान CAA को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा है. जिला स्तर, मंडल स्तर और बूथ स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता जाना शुरू कर दिए हैं. वहीं अब भाजपा सभी क्षेत्रों में बड़ी रैलियां करके लोगों को CAA की बारीकियां बताएगी. साथ ही इसे लेकर विरोधी दलों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने का भी प्रयास करेगी.
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि इन रैलियों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ मंत्री शिरकत करेंगे. इसके अलावा केंद्र और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री भी अलग-अलग जगहों पर इन रैलियों में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में वकील की गला रेत कर हत्या, इंस्पेक्टर सस्पेंड
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस और सपा ने मिलीभगत करके उत्तर प्रदेश में झूठ बोला, गुंडागर्दी की और अराजकता का काम किया और अपराध करने वालों को मौका दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो हिंसक घटनाएं हुईं और जो बवाल हुए, उसके लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार हैं. इन दलों ने झूठ बोला है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि हम अपनी रैलियों के माध्यम से जनता को CAA का सच बताएंगे. नागरिकता देने वाले कानून को इन दलों ने नागरिकता छीनने वाला बताकर भ्रम फैलाया. हम लोगों को सच्चाई बताएंगे.