लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी की एक विशाल रैली 21 जनवरी को राजधानी लखनऊ के आशियाना इलाके में होने जा रही है. इस रैली को देश के गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे. इस रैली की खास बात यह है कि बीजेपी नेतृत्व की तरफ से पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से भारत आए शरणार्थियों को सम्मानित करने की भी योजना है. वहीं कयास लगाया जा रहा है कि अमित शाह अपने हाथों से रैली में आने वाले कुछ शरणार्थियों को भी सम्मानित करेंगे.
दरअसल, सीएए को लेकर विपक्षी द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम और झूठ को जनता के बीच लाने और सीएए की सच्चाई को जन-जन को बताने के उद्देश्य से बीजेपी नेतृत्व ने यूपी में छह बड़ी रैलियां करने का फैसला लिया है. इसके तहत 21 जनवरी को एक बड़ी रैली का आयोजन होने जा रहा है. इस रैली में गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित बीजेपी के बड़े नेता शिरकत करेंगे. वहीं बीजेपी कार्यकर्ता रैली की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप देने में जुटे हैं.
पढ़ें: सीएए और एनआरसी के खिलाफ घंटाघर पर प्रदर्शन जारी, परिजनों के साथ पहुंचीं बच्चियां