लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी सभी जिला केन्द्रों पर संविधान दिवस मनाते हुए विचार गोष्ठियों को आयोजित करेगी. जारी बयान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अनुसूचित मोर्चा 25 नवम्बर से 30 नवम्बर तक सभी जिला मुख्यालयों पर संविधान दिवस मनाएगी. इसमें बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व के साथ ही संविधान पर विचार गोष्ठियों में परिचर्चा होगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी से जुड़े हुए पांच स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर उन्हें सच्चे अर्थो में श्रद्धाजंलि अर्पित की है. पंचतीर्थो के माध्यम से युवा पीढ़ी डॉ. अम्बेडकर और उनके विचारों से अधिक परिचित हो सकेगी.
ये भी पढ़ें- लखनऊ विकास प्राधिकरण की 166वीं बैठक, 36 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
भाजपा संविधान दिवस को मनाते हुए विचार गोष्ठियों के माध्यम से संविधान की जानकारी और डॉ. अम्बेडकर की व्यक्तित्व को लेकर जनता के बीच पहुचेंगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा संविधान दिवस मनाने के लिए 12 नवम्बर तक सभी जनपदों में योजना बैठक संपन्न कर ली जाए.