लखनऊ : 1991 से 2004 के बीच चार बार लखनऊ के सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी को लखनऊ कभी नहीं भूलेगा. लखनऊ में उनके विकास कार्य और यहां की जनता से उनका जुड़ाव अभूतपूर्व रहा है, इसलिए उनकी जयंती के मौके पर आज न केवल लखनऊ में बल्कि पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ओर से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके को सुशासन दिवस के रूप में भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में मना रही है. भारतीय जनता पार्टी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी. भाजपा सोमवार 25 दिसम्बर को प्रदेश में बूथ स्तर पर पुष्पार्चन के साथ संगोष्ठियां आयोजित कर अटल के विराट व्यक्तित्व पर पार्टी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय नागरिकों के साथ चर्चा करेगी. पार्टी के सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता सुशासन दिवस पर आयोजित स्वच्छता अभियान तथा पुष्पार्चन करके गोष्ठियों में सम्मिलित रहेंगे.
कार्यक्रमों में होंगे शामिल : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी उन्नाव, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या व ब्रजेश पाठक लखनऊ में व प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह अयोध्या में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस के कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर सुशासन के मंत्र को साझा करेंगे. प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि 'प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक गोंडा, कान्ताकर्दम नोएडा महानगर, संतोष सिंह आगरा, सलिल विश्नोई गोरखपुर, सत्यपाल सैनी हापुड़, नीलम सोनकर बलिया, कमलावती सिंह इटावा, ब्रज बहादुर कासगंज, दिनेश कुमार शर्मा बदायूं, मानवेन्द्र सिंह गाजियाबाद, पद्मसेन चौधरी अम्बेडकरनगर, मोहित बेनीवाल बरेली महानगर, डा. धर्मेन्द्र सिंह आगरा, देवेश कोरी हमीरपुर एवं त्रयम्बक त्रिपाठी लखनऊ महानगर में सुशासन दिवस के कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे. जबकि प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला सुलतानपुर, अनूप गुप्ता सीतापुर, संजय राय बाराबंकी, सुभाष यदुवंश अयोध्या महानगर, राम प्रताप सिंह फिरोजाबाद महानगर में सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित रहेंगे.'
प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि 'प्रदेश मंत्री शंकर गिरी अमेठी, चंद्र मोहन सिंह बागपत, अंजुला माहौर मथुरा जिला, विजय शिवहरे मेरठ महानगर, शंकर लोधी हरदोई, डा. शकुन्तला चौहान कुशीनगर, अनामिका चौधरी चन्दौली, पूनम बजाज फिरोजाबाद, अर्चना मिश्रा उन्नाव, अमित बाल्मीकि आगरा, बंसत त्यागी बुलंदशहर, शिवभूषण सिंह बहराइच, सुरेश पासी मछलीशहर और डीपी भारती हाथरस में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे.' प्रदेश महामंत्री श्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि 'सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल जालौन, कमलेश मिश्र अयोध्या, सत्येन्द्र सिसोंदिया हापुड़, दुर्विजय शाक्य पीलीभीत, दिलीप पटेल वाराणसी जिला, सहजानन्द राय गोरखपुर, प्रदेश सरकार मंत्री सोमेन्द्र तोमर मेरठ, दयाशंकर मिश्रा दयालु प्रयागराज गंगापार, सांसद हरनाथ यादव मैनपुरी, विधान परिषद सदस्य हरी सिंह ढिल्लो अमरोहा, जयपाल व्यस्त मुरादाबाद, गोपाल अंजान संभल, श्रीचन्द्र शर्मा अलीगढ महानगर, सुरेन्द्र चौधरी मीरजापुर में सम्मिलित रहेंगे.'