ETV Bharat / state

आज प्रदेश भर में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करेगी बीजेपी - यूपी में पहली बार बीजेपी का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में शनिवार को बीजेपी, कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है. इसे लेकर पार्टी की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 4:10 AM IST

लखनऊ: यूपी में योगी सरकार बनने के बाद पहली बार प्रदेश भर में शनिवार को बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सभी जिलों में प्रदर्शन का आह्वान किया है.

कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन.

राहुल गांधी का झूठ आया सामने
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राफेल मामले पर पुनर्विचार संबंधी दायर याचिकाओं को खारिज करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने इसे गैर जरूरी और बेवजह बताया है. राफेल खरीद प्रक्रिया को सही और पारदर्शी बताने का फैसला सर्वोच्च न्यायालय ने दिसंबर 2018 में ही दे दिया था. इस मामले पर कांग्रेस पार्टी पहले ही अदालत में मुंह की खा चुकी है. फिर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद राहुल गांधी का झूठ सामने आ चुका है.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में 19 नवम्बर को इंदिरा मैराथन का होगा आयोजन

राहुल गांधी को मांगनी चाहिए मांफी
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश की रक्षा से जुड़े इस अहम मसले पर कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले लगातार झूठ बोलकर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की है. अब जब सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद राफेल मामले पर एक बार फिर सत्य सामने आ चुका है और पूरी पारदर्शिता पूर्ण सिद्ध हो गई है. राहुल गांधी और कांग्रेस को देश को गुमराह करने और मर्यादा हीन राजनीति करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.


लखनऊ: यूपी में योगी सरकार बनने के बाद पहली बार प्रदेश भर में शनिवार को बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सभी जिलों में प्रदर्शन का आह्वान किया है.

कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन.

राहुल गांधी का झूठ आया सामने
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राफेल मामले पर पुनर्विचार संबंधी दायर याचिकाओं को खारिज करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने इसे गैर जरूरी और बेवजह बताया है. राफेल खरीद प्रक्रिया को सही और पारदर्शी बताने का फैसला सर्वोच्च न्यायालय ने दिसंबर 2018 में ही दे दिया था. इस मामले पर कांग्रेस पार्टी पहले ही अदालत में मुंह की खा चुकी है. फिर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद राहुल गांधी का झूठ सामने आ चुका है.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में 19 नवम्बर को इंदिरा मैराथन का होगा आयोजन

राहुल गांधी को मांगनी चाहिए मांफी
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश की रक्षा से जुड़े इस अहम मसले पर कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले लगातार झूठ बोलकर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की है. अब जब सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद राफेल मामले पर एक बार फिर सत्य सामने आ चुका है और पूरी पारदर्शिता पूर्ण सिद्ध हो गई है. राहुल गांधी और कांग्रेस को देश को गुमराह करने और मर्यादा हीन राजनीति करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.


Intro:एंकर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश भर में शनिवार यानी 16 नवंबर को सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सभी जिला केंद्रों पर पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रदर्शन करने का आह्वान किया है इसको लेकर पार्टी की तरफ से दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।


Body:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी द्वारा राफेल पर फैलाए गए झूठ और मनगढ़ंत और मर्यादा हीन बयानों को लेकर जिला स्तर पर प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी से सार्वजनिक माफी की मांग करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जारी बयान में कहा कि राफेल मामले पर पुनर्विचार संबंधी दायर याचिकाओं को खारिज करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने अपने निर्णय में इस मामले पर जांच की मांग को गैरजरूरी और वह वजह बताया है राफेल खरीद प्रक्रिया को सही व पारदर्शी बताने का फैसला सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिसंबर 2018 में पहले ही दिया जा चुका है इस मामले पर कांग्रेस पार्टी पहले ही अदालत में मुंह की खा चुकी है आज फिर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद उसका झूठ देश के सामने आ चुका है देश की रक्षा से जुड़े इस अहम मसले पर कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले लगातार झूठ बोलकर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की है अब जब सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद राफेल मामले पर एक बार फिर सत्य सामने आ चुका है और पूरी पारदर्शिता पूर्ण सिद्ध हुई है तब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को देश को गुमराह करने तथा मर्यादा हीन राजनीति करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।



Conclusion:उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बने हुए ढाई साल हो गए और भारतीय जनता पार्टी अब किसी मुद्दे को लेकर प्रदेश भर में शनिवार को सड़क पर प्रदर्शन करती हुई नजर आएगी भारतीय जनता पार्टी सरकार में आने के बाद धरना प्रदर्शन से बचती रही है लेकिन अब कांग्रेस को घेरने का यह एक अच्छा मौका मिला तो भारतीय जनता पार्टी इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए जिला स्तर पर प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस को घेरने की बड़ी रणनीति बनाई है।


धीरज त्रिपाठी

9453099555

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.