लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली स्थगित (PM Narendra Modi rally postponed) होने के बाद भाजपा अब प्रचार अभियान को लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का (Election commission guidelines) पालन करेगी. चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता जो कि आचार संहिता को लेकर होगी उसके बाद ही भाजपा अपनी नई जनसभाओं और रैलियों की रूपरेखा को तय करेगी. कांग्रेस ने अपनी जनसभा और रैलियों को कोविड-19 को देखते हुए स्थगित कर दिया है और पार्टी की ओर से यह संकेत दिए गए हैं कि बड़ी रैलियां और जनसभाएं (Congress will not hold big rallies) आयोजित नहीं की जाएंगी.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने जन विश्वास यात्राओं के भाग लखनऊ में आयोजित की जाने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को निरस्त कर दिया है. इस रैली को 9 जनवरी को किए जाने की उम्मीद थी. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में चुनावी आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसके साथ ही चुनाव आयोग रैलियों और जनसभाओं को लेकर भी कुछ दिशानिर्देश जारी करेगा. उम्मीद की जा रही है कि अधिकांश बड़ी जनसभाओं की जगह वर्चुअल रैलियों के आयोजित (emphasis on virtual rallies) किए जाने पर जोर दिया जाएगा.
ताकि कोविड-19 का प्रभाव चुनाव के दौरान कम देखने को मिले. उत्तर प्रदेश में पिछले साल हुए पंचायत चुनाव के दौरान कोविड-19 का प्रकोप जबरदस्त तरीके से फैला था. जिसकी वजह से अनेक कर्मचारियों की मौत हो गई थी. इसके बाद चुनाव आयोग और सरकार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. भारतीय जनता पार्टी भी इसी तर्ज पर अपने चुनाव प्रचार अभियान को आगे बढ़ाएगी.
कांग्रेस की जनसभाएं और रैलियां स्थगित किए जाने को लेकर वैसे तो भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी (BJP State Spokesperson Rakesh Tripathi) का इस बारे में कहना है कि कांग्रेस शिबू से बाजी की राजनीति करती है, जब कोरोना के वक्त देश मे लाकडाउन लगाया गया तो राहुल गांधी ने लॉकडाउन का विरोध किया था. जब लॉकडाउन हटाया गया तब भी कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया था.
कांग्रेस इस गंभीर मुद्दे पर लगातार राजनीति ही करती रही है, अब जब उनके नेता विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं तो रैलियों को रद्द करने की नौटंकी की जा रही है. जहां तक भारतीय जनता पार्टी का सवाल है तो चुनाव आयोग के निर्देश और स्थिति को देखते हुए पार्टी इस संबंध में अपने निर्णय लेगी. हम पहले भी वर्चुअल रैलियां कर चुके हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप