लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. वहीं, अब बीजेपी की जीत का श्रेय बसपा सुप्रिमो मायावती को दिया जा रहा है. जी हां, कुछ ऐसा ही बयान कांशी राम बहुजन मूल निवासी पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले ने दिया. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार मायावती की वजह से बनी.
कांशीराम बहुजन मूल निवासी पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले गुरुवार को राजधानी आईं. इस दौरान प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले ने जमकर मायावती और बीजेपी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व सपा की सरकार बनने की पूरी उम्मीद थी. मगर, बसपा प्रमुख ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सपा की सरकार नहीं बनने दूंगी, भाजपा की भले बन जाए. यही नहीं, चुनावी जनसभाओं में भाजपा के प्रति उनका रवैया नरम था. इसके चलते दलित वोटर्स डायवर्ट हो गए और उनका वोट बीजेपी को चला गया.
यह भी पढ़ें- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अप्रैल से दौड़ेंगी बसें, यहां पढ़ें डिटेल्स
पूर्व सांसद बाई फुले ने आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार के राज में लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ संविधान को समाप्त करना है. उन्होंने कहा, 'मैं मुस्लिम समुदाय का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने सपा को अपना वोट दिया. बीजेपी के वोट प्रतिशत को गिराया है'.
विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप