लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिनों के लिए किए गए लॉकडाउन के समय निराश्रित और असहाय लोगों की सेवा के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने खाना बनाया.
उन्होंने अपने हाथों से पूड़ी-सब्जी बनाकर वितरण कराने का वीडियो ट्वीट किया. स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट में लिखा है कि 'नर सेवा ही नारायण सेवा है'. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं और अन्य सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वह लोग निराश्रित और गरीब लोगों की सेवा के लिए आगे आएं. अपने घरों में भोजन बनाकर गरीबों के बीच पहुंचाने का काम करें.
इस अपील के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने खुद से पूड़ी-सब्जी बनाई. इसके बाद पैकेट गरीबों तक पहुंचाने का काम किया.