लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पार्टी द्वारा आयोजित की जाने वाले विभाजन विभीषिका दिवस के 1 दिन पहले रविवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कहा कि मुस्लिम लीग और मोहम्मद अली जिन्ना से कहीं ज्यादा भारत के विभाजन के पीछे कांग्रेस का हाथ था. जवाहरलाल नेहरू ने जिस तरह से मुस्लिम लीग के आगे नतमस्तक होते हुए भारत का विभाजन किया, वह लाखों-करोड़ों लोगों के लिए विनाश साबित हुआ. लाखों लोगों को अपने स्थान से पलायन करना पड़ा. हिंसा और नफरत का शिकार होना पड़ा. महिलाओं के साथ अन्याय हुआ. आज भी उनके मानस पुत्र कांग्रेसी देश का विभाजन करने में लगे हैं.
भाजपा निकालेगी मौन जूलस : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी सुभाष यदुवंश, मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे और अभय सिंह मौजूद रहे. 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाना है. इससे पूर्व भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रत्येक जिले में भारतीय जनता पार्टी मौन जुलूस निकालेगी. इसके अलावा विभाजन के समय भारत आए लोगों के साथ में संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा.
कांग्रेस ने करोड़ों लोगों की पीठ में छुरा घोंपा : प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत के इतिहास में ये दुर्भाग्यशाली दिन था. समाज में नफरत और हिंसा व्याप्त हो गई थी. अखंड भारत की आजादी के इतिहास में ये रक्त रंजित दिन माना जाता है. इस दिन लाखों लोग मूल स्थान विस्थापित हुए. उनके साथ यातनपूर्ण व्यवहार हुआ. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम ने भारत के भीतर के ज्वालामुखी का अहसास अंग्रेजों को करवा दिया था. इसके बाद उन्होंने फूट डालो और शासन करो की नीति अपनाई . 1906 में मुस्लिम लीग का जन्म हुआ. कांग्रेस ने मुस्लिम लीग का समर्थन किया. मुस्लिम लीग ने 1940 अलग देश की मांग की थी. दंगे हुए, अंग्रेज अपने प्रयास में सफल हुए. 14 अगस्त 1947 तक लाहौर से पठानकोट तक खंडित भारत में लाखों शरणार्थी आए थे. उनके मन में पीड़ा थी. दिल्ली के मंदिर मार्ग पर न्यायमूर्ति निर्मल चटर्जी ने कहा था कि कांग्रेस ने करोड़ों भारतीय लोगों की पीठ पर छुरा घोंपा. पूर्वी बंगाल में हिंदुओं पर जाजिया कर लगाया गया. कम्युनिस्ट पार्टी ने भी समर्थन किया था.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मानसपुत्र आज भी देश के टुकड़े कर रहे हैं. डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने इसे महसूस किया था. वे मुस्लिम लीग और कांग्रेस की मिलीभगत से नाराज थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसलिए विभाजन विभीषिका दिवस मनाने का निर्णय किया है. भाजपा मौन जुलुस निकलेगी. विचार गोष्ठी करेगी. विभाजन पर चर्चा करेगी. विभीषिका के लिए कांग्रेस की पूरी जिम्मेदारी है. यह विभीषिका को हम अलग अलग कार्यक्रम.
घोसी सीट पर पार्टी जल्द घोषित करेगी उम्मीदवार : घोसी विधानसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में अब तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि 17 तारीख नामांकन की अंतिम तारीख है. हम बहुत जल्द ही अपना प्रत्याशी घोषित कर देंगे.
यह भी पढ़ें : घोसी उपचुनाव, सुधाकर सिंह को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बनाया उम्मीदवार, 5 सितंबर को होगा मतदान
डिप्टी सीएम ने कहा-कलाकारों का पूरा सहयोग कर रही योगी सरकार, गिनाए यह काम