ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'कांग्रेस ने स्थापित किए नए-नए कीर्तिमान, जल, थल, नभ में भी किया गया भ्रष्टाचार'

राजधानी में शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'कांग्रेस पार्टियों के नेता भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं. अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने नई नजीर पेश की है.'

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 6:26 PM IST

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लगाए आरोप

लखनऊ : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'भारत में भ्रष्टाचार की जनक कांग्रेस पार्टी है. आजादी के बाद दशकों तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी ने नए-नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं. कांग्रेस सरकार में जल, थल, नभ में भ्रष्टाचार किया गया है.

भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस
भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस


भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टियों के नेता भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं. अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने नई नजीर पेश की है. उन्होंने सत्ता में रहकर सट्टा कारोबार खेल रहे हैं. कहा कि महादेव एप के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है. 500 करोड़ रुपये से अधिक पैसा दिया गया है. ईडी की जांच में यह मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में नकदी लाने की जानकारी सामने आई, जिस पर कार्रवाई की गई. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ईडी ने पांच करोड़ की धनराशि बरामद की है. ईडी ने महोदय एप से जुड़े कुछ बेनामी सम्पत्ति भी जब्त की है. ईडी ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है.'


कहा कि 'भाजपा छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस पार्टी से सवाल पूछ रहा हूं कि छत्तीसगढ़ में हुए इस भ्रष्टाचार में उनका पैसा नहीं है. कहा कि ईडी ने कहा है कि असीम दास ने स्वीकार किया है कि यह धनराशि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए खर्च करने के लिए लाई गई थी. महादेव एप के बेनामी खाते का भी पता चला है, जिसे जब्त किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. महादेव एप की धनराशि को छत्तीसगढ़ के नेताओं और अफसरों को बांटने का काम किया है. कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भगवान महादेव का अपमान किया है. उन्होंने महादेव एप के नाम से बड़ा भ्रष्टाचार किया है, कांग्रेस का चरित्र एक बार फिर सामने आया है. हमारी सरकार संकल्पित है जो भी भ्रष्टाचार हुआ है उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए संकल्पित है.'

यह भी पढ़ें : भाजपा में मंत्री पद के लिए इंतजार कर रहे Cadre Leaders, आयातित नेताओं की बल्ले बल्ले

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना-'भाजपा का चुनावी घोषणापत्र कांग्रेस से कॉपी किया गया'

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लगाए आरोप

लखनऊ : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'भारत में भ्रष्टाचार की जनक कांग्रेस पार्टी है. आजादी के बाद दशकों तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी ने नए-नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं. कांग्रेस सरकार में जल, थल, नभ में भ्रष्टाचार किया गया है.

भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस
भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस


भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टियों के नेता भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं. अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने नई नजीर पेश की है. उन्होंने सत्ता में रहकर सट्टा कारोबार खेल रहे हैं. कहा कि महादेव एप के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है. 500 करोड़ रुपये से अधिक पैसा दिया गया है. ईडी की जांच में यह मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में नकदी लाने की जानकारी सामने आई, जिस पर कार्रवाई की गई. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ईडी ने पांच करोड़ की धनराशि बरामद की है. ईडी ने महोदय एप से जुड़े कुछ बेनामी सम्पत्ति भी जब्त की है. ईडी ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है.'


कहा कि 'भाजपा छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस पार्टी से सवाल पूछ रहा हूं कि छत्तीसगढ़ में हुए इस भ्रष्टाचार में उनका पैसा नहीं है. कहा कि ईडी ने कहा है कि असीम दास ने स्वीकार किया है कि यह धनराशि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए खर्च करने के लिए लाई गई थी. महादेव एप के बेनामी खाते का भी पता चला है, जिसे जब्त किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. महादेव एप की धनराशि को छत्तीसगढ़ के नेताओं और अफसरों को बांटने का काम किया है. कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भगवान महादेव का अपमान किया है. उन्होंने महादेव एप के नाम से बड़ा भ्रष्टाचार किया है, कांग्रेस का चरित्र एक बार फिर सामने आया है. हमारी सरकार संकल्पित है जो भी भ्रष्टाचार हुआ है उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए संकल्पित है.'

यह भी पढ़ें : भाजपा में मंत्री पद के लिए इंतजार कर रहे Cadre Leaders, आयातित नेताओं की बल्ले बल्ले

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना-'भाजपा का चुनावी घोषणापत्र कांग्रेस से कॉपी किया गया'

Last Updated : Nov 4, 2023, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.