ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2022: मिशन यूपी के लिए बीजेपी ने शुरू किया प्रबुद्ध सम्मेलन - prabuddh sammelan

भाजपा ने आज यानि 5 सितंबर से प्रदेश भर में प्रबुद्ध सम्मेलनों का आयोजन शुरु कर दिया है. रविवार को 18 शहरों में यह सम्मेलन हुआ. वाराणसी में हुए सम्मेलन को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया, जबकि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने प्रयागराज में और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अयोध्या में सम्मेलन को संबोधित किया.

बीजेपी ने शुरु किया प्रबुद्ध सम्मेलन
बीजेपी ने शुरु किया प्रबुद्ध सम्मेलन
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 9:05 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 11:47 PM IST

लखनऊ: भाजपा रविवार से लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र समेत प्रदेश के अलग-अलग शहरों में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन कर रही है जो कि 20 सितंबर तक किए जाएंगे. लखनऊ में हुए सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि कार्यक्रम में समाज से जुड़े अलग अलग क्षेत्रों से प्रबुद्ध वर्ग से लोग आए हैं. रविवार को शिक्षक दिवस पर 18 महानगरों में बीजेपी सम्मेलन कर रही है. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ चुनाव के वक्त ही आप के बीच नहीं आए हैं, बल्कि बीते साढ़े 4 साल में लगातार हम सक्रिय रहे. कुछ न कुछ आयोजन और अपने काम के जरिये हम लोगों के बीच सदैव बने रहे. हम हमेशा प्रबुद्धजनों के बीच में ही रहते हैं. बाकी लोग सिर्फ चुनाव में प्रबुद्ध वर्ग को याद करते हैं.

सुनील बंसल ने कहा कि ये हमारे संगठन की जिम्मेदारी है कि हम सरकार के कामकाज को आप सभी के बीच लेकर जाएं. उन्होंने कहा भाजपा कैडरवेस पार्टी बनी है, इसलिए आप प्रबुद्ध लोगों का सुझाव हमें चाहिए और आप के सुझाव पर ही हमारी पार्टी आगे काम करती रहेगी.

भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल
प्रयागराज में प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन.
प्रयागराज में प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन.


प्रयागराज में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश प्रभारी डॉक्टर राधा मोहन सिंह ने कहा कि आज हम शिक्षकों की बदौलत इस स्थान पर खड़े हैं कि आपके बीच कुछ कह पा रहे हैं. उनकी दी हुई शिक्षा आज हमें बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है और ऐसे अवसर पर इस प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में उनको सम्मानित करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के महत्व को देखते हुए भारत सरकार ने पिछले एक 2 सालों में कुछ बुनियादी बदलाव लाए हैं. नई शिक्षा नीति और समझ शिक्षा अभियान टू इस कड़ी में बहुत बड़ा कदम है जो सिर्फ भारत में शिक्षा को एक नई दिशा ही नहीं देगा, बल्कि एक नए आयाम को भी जोड़ेगा. उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर रोज एक नए विकास के आयाम को जोड़ रहे हैं और उनके द्वारा शुरू किए गए डिजिटल इंडिया मिशन की बदौलत आज कोरोना वायरस महामारी में हम छात्रों को उनके घर पर शिक्षा दे पा रहे हैं.

अयोध्या में प्रबुद्ध सम्मेलन.
अयोध्या में प्रबुद्ध सम्मेलन.

रविवार की दोपहर अयोध्या के मारवाड़ी सेवा सदन में भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन संपन्न हुआ. इस सम्मेलन की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने की. कार्यक्रम में जिले के सांसद लल्लू सिंह सहित पांचो विधानसभा सीटों से भाजपा के विधायक और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे. सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने दावा किया कि पिछली बार की तरह इस बार भी प्रदेश में योगी सरकार बनेगी और पिछली बार से अधिक बहुमत भाजपा को मिलेगा. एक सवाल के जवाब में बेहद गुस्से भरे अंदाज में उन्होंने कहा कि सपा और बसपा सिर्फ लूट-खसोट करने के लिए सत्ता में आते हैं. ओवैसी के अयोध्या आने पर उन्होंने कहा कि सभी अपनी पार्टी के लिए काम करते हैं. मैं राष्ट्रवाद का विचारधारक हूं, मैं भारतीय संस्कृति के लिए काम करता हूं. गरीबों के कल्याण के लिए काम करता हूं. गरीबों की खुशहाली के लिए काम करता हूं. जिनको लड़ना है वह लड़ें हमारी तैयारी है, हमें जनता का आशीर्वाद है.

कानपुर में प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन
कानपुर में प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन

कानपुर के किदवई नगर विधानसभा में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान शिक्षक दिवस पर केशव प्रसाद ने शिक्षकों को सम्मानित किया. केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर शहर में कई परियोजनाओं का शिलान्यास कर विधानसभा चुनाव से पहले शहर की जनता को तोहफा भी दिया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रबुद्ध सम्मेलन का मतलब किसी एक जाति से नहीं होता है. भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में डॉक्टर, वकील, शिक्षक और समाजसेवी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछले कई सालों से प्रबुद्ध सम्मेलन करती आ रही है.

लखनऊ: भाजपा रविवार से लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र समेत प्रदेश के अलग-अलग शहरों में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन कर रही है जो कि 20 सितंबर तक किए जाएंगे. लखनऊ में हुए सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि कार्यक्रम में समाज से जुड़े अलग अलग क्षेत्रों से प्रबुद्ध वर्ग से लोग आए हैं. रविवार को शिक्षक दिवस पर 18 महानगरों में बीजेपी सम्मेलन कर रही है. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ चुनाव के वक्त ही आप के बीच नहीं आए हैं, बल्कि बीते साढ़े 4 साल में लगातार हम सक्रिय रहे. कुछ न कुछ आयोजन और अपने काम के जरिये हम लोगों के बीच सदैव बने रहे. हम हमेशा प्रबुद्धजनों के बीच में ही रहते हैं. बाकी लोग सिर्फ चुनाव में प्रबुद्ध वर्ग को याद करते हैं.

सुनील बंसल ने कहा कि ये हमारे संगठन की जिम्मेदारी है कि हम सरकार के कामकाज को आप सभी के बीच लेकर जाएं. उन्होंने कहा भाजपा कैडरवेस पार्टी बनी है, इसलिए आप प्रबुद्ध लोगों का सुझाव हमें चाहिए और आप के सुझाव पर ही हमारी पार्टी आगे काम करती रहेगी.

भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल
प्रयागराज में प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन.
प्रयागराज में प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन.


प्रयागराज में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश प्रभारी डॉक्टर राधा मोहन सिंह ने कहा कि आज हम शिक्षकों की बदौलत इस स्थान पर खड़े हैं कि आपके बीच कुछ कह पा रहे हैं. उनकी दी हुई शिक्षा आज हमें बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है और ऐसे अवसर पर इस प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में उनको सम्मानित करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के महत्व को देखते हुए भारत सरकार ने पिछले एक 2 सालों में कुछ बुनियादी बदलाव लाए हैं. नई शिक्षा नीति और समझ शिक्षा अभियान टू इस कड़ी में बहुत बड़ा कदम है जो सिर्फ भारत में शिक्षा को एक नई दिशा ही नहीं देगा, बल्कि एक नए आयाम को भी जोड़ेगा. उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर रोज एक नए विकास के आयाम को जोड़ रहे हैं और उनके द्वारा शुरू किए गए डिजिटल इंडिया मिशन की बदौलत आज कोरोना वायरस महामारी में हम छात्रों को उनके घर पर शिक्षा दे पा रहे हैं.

अयोध्या में प्रबुद्ध सम्मेलन.
अयोध्या में प्रबुद्ध सम्मेलन.

रविवार की दोपहर अयोध्या के मारवाड़ी सेवा सदन में भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन संपन्न हुआ. इस सम्मेलन की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने की. कार्यक्रम में जिले के सांसद लल्लू सिंह सहित पांचो विधानसभा सीटों से भाजपा के विधायक और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे. सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने दावा किया कि पिछली बार की तरह इस बार भी प्रदेश में योगी सरकार बनेगी और पिछली बार से अधिक बहुमत भाजपा को मिलेगा. एक सवाल के जवाब में बेहद गुस्से भरे अंदाज में उन्होंने कहा कि सपा और बसपा सिर्फ लूट-खसोट करने के लिए सत्ता में आते हैं. ओवैसी के अयोध्या आने पर उन्होंने कहा कि सभी अपनी पार्टी के लिए काम करते हैं. मैं राष्ट्रवाद का विचारधारक हूं, मैं भारतीय संस्कृति के लिए काम करता हूं. गरीबों के कल्याण के लिए काम करता हूं. गरीबों की खुशहाली के लिए काम करता हूं. जिनको लड़ना है वह लड़ें हमारी तैयारी है, हमें जनता का आशीर्वाद है.

कानपुर में प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन
कानपुर में प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन

कानपुर के किदवई नगर विधानसभा में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान शिक्षक दिवस पर केशव प्रसाद ने शिक्षकों को सम्मानित किया. केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर शहर में कई परियोजनाओं का शिलान्यास कर विधानसभा चुनाव से पहले शहर की जनता को तोहफा भी दिया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रबुद्ध सम्मेलन का मतलब किसी एक जाति से नहीं होता है. भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में डॉक्टर, वकील, शिक्षक और समाजसेवी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछले कई सालों से प्रबुद्ध सम्मेलन करती आ रही है.

Last Updated : Sep 5, 2021, 11:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.