ETV Bharat / state

विवादित टिप्पणी करने पर बीजेपी प्रवक्ता ने सपा नेता अनुराग भदौरिया पर दर्ज कराई FIR - सपा नेता अनुराग भदौरिया

a
a
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 9:42 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 10:15 PM IST

21:40 November 12

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर शुक्रवार को एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि अनुराग भदौरिया ने सीएम योगी के अलावा ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के बारे में भी कुछ अमर्यादित बाते कहीं. इससे भारतीय जानता पार्टी के नेता आक्रोशित हैं. जिस पर बीजेपी प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने हजरतगंज थाने में अनुराग भदोरिया के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है.

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी थी. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई के मुताबिक, सपा प्रवक्ता ने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का भी नाम भी शरारत पूर्ण तरीके से जानबूझकर गलत उच्चारण करते हुए लिया. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि गोरक्षपीठ करोड़ों हिंदुओं की आस्था और श्रद्धा का महत्वपूर्ण केंद्र है. सपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरू ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ पर अनुचित टिप्पणी करके धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है.


हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि हीरो बाजपेई की तहरीर पर अनुराग भदौरिया के खिलाफ धारा 153A, 295A, 298, 504, 505 (2) आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें : सरेराह युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर पिता को पीटने का आरोप, गिरफ्तार

21:40 November 12

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर शुक्रवार को एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि अनुराग भदौरिया ने सीएम योगी के अलावा ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के बारे में भी कुछ अमर्यादित बाते कहीं. इससे भारतीय जानता पार्टी के नेता आक्रोशित हैं. जिस पर बीजेपी प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने हजरतगंज थाने में अनुराग भदोरिया के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है.

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी थी. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई के मुताबिक, सपा प्रवक्ता ने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का भी नाम भी शरारत पूर्ण तरीके से जानबूझकर गलत उच्चारण करते हुए लिया. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि गोरक्षपीठ करोड़ों हिंदुओं की आस्था और श्रद्धा का महत्वपूर्ण केंद्र है. सपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरू ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ पर अनुचित टिप्पणी करके धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है.


हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि हीरो बाजपेई की तहरीर पर अनुराग भदौरिया के खिलाफ धारा 153A, 295A, 298, 504, 505 (2) आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें : सरेराह युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर पिता को पीटने का आरोप, गिरफ्तार

Last Updated : Nov 12, 2022, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.