लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक के सबसे खराब मुख्यमंत्री साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह बात वे खुद नहीं कह रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर की एक समाचार पत्रिका ने इसको अपने कवर पेज पर छापा था. यही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी अखिलेश यादव को यह कहा था कि वह दंगों को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुए. गौरव भाटिया ने आजम खान और उनके बेटे पर भी हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव बेल और जेल का मिलन कराना चाहते हैं जो कि जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.
गौरव भाटिया शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब मुजफ्फरनगर में दंगे हुए तो 65 हजार लोग टैंट के नीचे थे. तब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सैफई महोत्सव का आनंद ले रहे थे. कोविड में मुख्यमंत्री योगी हर घर में राशन और भोजन पहुंचाते हैं. हमारी सररकर 25 करोड़ टीके देती है. सपा कहती है यह बीजेपी का टीका है. यूपी विकास की राह पर है. यूपी की जनता विकास मांग रही है.
गौरव भाटिया ने कहा कि यूपी में अब साम्प्रदायिक राजनीति नहीं चलेगी. किस तरह से कानून व्यवस्था बेहतर होगी. इस पर बात होगी. इन प्रश्नों में से एक का भी उत्तर वे नहीं दे पाएंगे. मुजफ्फरनगर दंगों पर सर्वोच्च न्यायालय ने पूछा था कि आपको दंगों की जानकारी हुई फिर भी आप विफल हुए. पलायन कराने वालों, कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों और महिलाओं के साथ उत्पीड़न करने वालों को समाजवादी पार्टी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में टिकट दिए. दाउद अहमद को टिकट दिया है. जिसका लखनऊ में 100 करोड़ रुपये का अवैध निर्माण ढहाया जा चुका है.
इसे भी पढे़ं- UP Election 2022: अखिलेश यादव 31 जनवरी को करेंगे नामांकन, करहल से लड़ रहे चुनाव