ETV Bharat / state

सबसे ज्यादा गुंडे बीजेपी में हैं, टॉप 20 की लिस्ट जारी करे बीजेपी : रविदास मेहरोत्रा - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव प्रचार में कोई पार्टी कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है. इसी कड़ी में भाजपा ने अपनी नीति और संस्कृति से हटकर एक शर्मनाक गीत को प्रचार का जरिया बनाया है. इस पर सपा की ओर से कड़ी आपत्ति जताई गई है और चुनाव आयोग व डीजीपी से संज्ञान लेने की बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 5:30 PM IST

सबसे ज्यादा गुंडे बीजेपी में हैं, टॉप 20 की लिस्ट जारी करे बीजेपी : रविदास मेहरोत्रा

लखनऊ : लखनऊ 2022 यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने एक गाना बनाया था. जनता पुकारती है अखिलेश आइए, फिर से यहां विकास की गंगा बहाइए. अब उसी गाने को भारतीय जनता पार्टी कुछ अपशब्द देकर स्थानीय निकाय चुनाव में पेश कर रही है. यह गाना बीजेपी की तरफ से कुछ इस तरह पेश किया जा रहा है "गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए दंगों में फिर से यूपी को वापस जलाइए. इस तरह के गाने को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नेता रविदास मेहरोत्रा ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला किया है.


समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि भाजपा ने समाजवादी पार्टी के गाने को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है. यह बिल्कुल ठीक नहीं है. पूरे प्रदेश की जनता जानती है कि किस पार्टी में सबसे ज्यादा गुंडे भरे हुए हैं. मेरी मांग है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यूपी के टॉप 20 अपराधियों की सूची जारी करें तो उसमें 17 अपराधी भारतीय जनता पार्टी के होंगे. विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी चाहे कुछ भी करे, लेकिन यह तय है कि उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के साथ है. स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात करने आ रहे हैं. इसके क्या मायने निकाले जा रहे हैं? इस पर सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा का कहना है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. देश में मजबूत तीसरा मोर्चा तैयार करना है. सभी पार्टियों के नेता अखिलेश यादव की तरफ देख रहे हैं. इसीलिए नीतीश कुमार अखिलेश से मुलाकात करने आ रहे हैं. वर्ष 2024 में देश में गैर बीजेपी सरकार हर हाल में बनेगी और अखिलेश यादव देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. सपा विधायक से जब यह सवाल पूछा गया कि नीतीश कुमार तो खुद प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं तो उनका कहना है कि जिस पार्टी के सबसे ज्यादा सांसद होंगे वही दावेदार होगा. उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव सबसे ज्यादा सांसद जिताने में कामयाब होंगे. इसलिए प्रधानमंत्री अखिलेश यादव ही बनेंगे.


यह भी पढ़ें : Municipal Elections 2023 : बीएसपी महापौर प्रत्याशी हशमत मलिक बोले, जनता ने दिया मौका तो शहर के हर वार्ड को चमन बना देंगे

सबसे ज्यादा गुंडे बीजेपी में हैं, टॉप 20 की लिस्ट जारी करे बीजेपी : रविदास मेहरोत्रा

लखनऊ : लखनऊ 2022 यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने एक गाना बनाया था. जनता पुकारती है अखिलेश आइए, फिर से यहां विकास की गंगा बहाइए. अब उसी गाने को भारतीय जनता पार्टी कुछ अपशब्द देकर स्थानीय निकाय चुनाव में पेश कर रही है. यह गाना बीजेपी की तरफ से कुछ इस तरह पेश किया जा रहा है "गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए दंगों में फिर से यूपी को वापस जलाइए. इस तरह के गाने को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नेता रविदास मेहरोत्रा ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला किया है.


समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि भाजपा ने समाजवादी पार्टी के गाने को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है. यह बिल्कुल ठीक नहीं है. पूरे प्रदेश की जनता जानती है कि किस पार्टी में सबसे ज्यादा गुंडे भरे हुए हैं. मेरी मांग है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यूपी के टॉप 20 अपराधियों की सूची जारी करें तो उसमें 17 अपराधी भारतीय जनता पार्टी के होंगे. विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी चाहे कुछ भी करे, लेकिन यह तय है कि उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के साथ है. स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात करने आ रहे हैं. इसके क्या मायने निकाले जा रहे हैं? इस पर सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा का कहना है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. देश में मजबूत तीसरा मोर्चा तैयार करना है. सभी पार्टियों के नेता अखिलेश यादव की तरफ देख रहे हैं. इसीलिए नीतीश कुमार अखिलेश से मुलाकात करने आ रहे हैं. वर्ष 2024 में देश में गैर बीजेपी सरकार हर हाल में बनेगी और अखिलेश यादव देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. सपा विधायक से जब यह सवाल पूछा गया कि नीतीश कुमार तो खुद प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं तो उनका कहना है कि जिस पार्टी के सबसे ज्यादा सांसद होंगे वही दावेदार होगा. उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव सबसे ज्यादा सांसद जिताने में कामयाब होंगे. इसलिए प्रधानमंत्री अखिलेश यादव ही बनेंगे.


यह भी पढ़ें : Municipal Elections 2023 : बीएसपी महापौर प्रत्याशी हशमत मलिक बोले, जनता ने दिया मौका तो शहर के हर वार्ड को चमन बना देंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.