लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के योगी सरकार पर हमले वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि विपक्ष समाप्ति की ओर है. इसलिए वह प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा पर अनर्गल आरोप लगा रहा है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: पूर्व पुलिस महानिदेशकों ने कमिश्नर प्रणाली का किया स्वागत, बोले-कानून व्यवस्था सुधरेगी
इसलिए विपक्ष द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर देश के मुसलमानों को गुमराह करने का प्रयास किया गया. कुछ मुसलमान गुमराह भी हुए. परिणाम हुआ कि देश के अंदर धरना प्रदर्शन बढ़े. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने गांव-गांव जाकर नागरिकता कानून के मुद्दे पर समाज के हर तबके को समझाने का प्रयास किया. इस परिणाम से अब देश के सभी लोग समझ गए हैं कि सीएए के मुद्दे पर कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने उन्हें गुमराह करने का काम किया है. आने वाले समय में मुसलमान गुमराह होने वाला नहीं है.