लखनऊ: प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा अभी तक नहीं हो पाई है. भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि पार्टी उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सभी बड़े नेता चुनाव क्षेत्रों के दौरे कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में मंत्रिमंडल के साथ CM योगी ने की शिरकत
भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. हमारी सभी तैयारियां हो चुकी हैं. मंडल और बूथ स्तर तक पार्टी नेता संपर्क कर चुके हैं. पार्टी के सभी बड़े नेता चुनावी क्षेत्रों में जा चुके हैं और चुनाव कार्यालय तक भी खोले जा चुके हैं. कमल निशान को ही हम कैंडिडेट मानकर अपनी चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ा रहे हैं. एक-दो दिन में कैंडिडेट सामने आ जाएंगे.
-डॉ. मनोज मिश्र, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा
बीजेपी नेताओं का यह भी कहना है कि अभी पितृ पक्ष चल रहे हैं. ऐसे में कैंडिडेट घोषित करने को लेकर पार्टी असमंजस में है. नवरात्रि शुरू होते और नामांकन के अंतिम दिन तक भी पार्टी अपने प्रत्याशियों का एलान कर सकती है. उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 सितंबर निर्धारित की गई है.