लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र की गलत नीतियों और कार्यकलापों के कारण बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी आदि से लोगों की प्रति व्यक्ति आय लगातार तंग होती जा रही है. फिर भी बीजेपी सरकार लोगों को हसीन सपने दिखा रही है. मायावती ने कहा कि शुक्रवार को संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण इसका ताजा प्रमाण है. मायावती के इस ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मायावती हों या अन्य विपक्षी दल उन्हें मोदी सरकार के नेतृत्व में सक्षम भारत, श्रेष्ठ भारत और शक्तिशाली भारत के निर्माण की यात्रा अच्छी नहीं लग रही है.
इससे पहले मायावती ने ट्वीट करके कहा कि माननीय राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकारी लेखा-जोखा होता है और आज संयुक्त संसद के समक्ष इनके अभिभाषण में देश और जनहित को लेकर जो भी बातें कही गई हैं, वह हवा हवाई ज्यादा हैं और जमीनी हकीकत में बहुत कम हैं. यह किसी से छिपा नहीं है. मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि इसके साथ ही आज केंद्र सरकार द्वारा पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट देश की जनता को काफी निराश करने वाली है.
-
केन्द्र की गलत नीतियों व कार्यकलापों के कारण बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी आदि से लोगों की प्रति व्यक्ति/परिवार आय लगातार तंग होती जा रही है, फिर भी बीजेपी सरकार लोगों को हसीन सपने दिखा रही है। आज संसद में पेश आर्थिक सर्वे इसका ताज़ा प्रमाण है।
— Mayawati (@Mayawati) January 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केन्द्र की गलत नीतियों व कार्यकलापों के कारण बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी आदि से लोगों की प्रति व्यक्ति/परिवार आय लगातार तंग होती जा रही है, फिर भी बीजेपी सरकार लोगों को हसीन सपने दिखा रही है। आज संसद में पेश आर्थिक सर्वे इसका ताज़ा प्रमाण है।
— Mayawati (@Mayawati) January 31, 2020केन्द्र की गलत नीतियों व कार्यकलापों के कारण बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी आदि से लोगों की प्रति व्यक्ति/परिवार आय लगातार तंग होती जा रही है, फिर भी बीजेपी सरकार लोगों को हसीन सपने दिखा रही है। आज संसद में पेश आर्थिक सर्वे इसका ताज़ा प्रमाण है।
— Mayawati (@Mayawati) January 31, 2020
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि विपक्षी दल जरूर हताश और निराश है. उन्हें लगता है जिस तरह से मोदी सरकार काम कर रही है. उससे सशक्त भारत का निर्माण हो रहा है. श्रेष्ठ भारत के निर्माण की तरफ देश बढ़ रहा है.
-
2. इसके साथ ही, आज केन्द्र सरकार द्वारा पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, देश की जनता को काफी कुछ निराश करने वाली है। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) January 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2. इसके साथ ही, आज केन्द्र सरकार द्वारा पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, देश की जनता को काफी कुछ निराश करने वाली है। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) January 31, 20202. इसके साथ ही, आज केन्द्र सरकार द्वारा पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, देश की जनता को काफी कुछ निराश करने वाली है। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) January 31, 2020
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में आम लोगों के खुशहाली के लिए काम हो रहा है. आमजन में खुशहाली हो, समृद्धि हो, उनका सशक्तिकरण हो, इसके लिए मोदी सरकार पूरी तरह से समर्पित होकर काम कर रही है. देश की सम्मानित जनता पीएम मोदी के काम से खुश है. वह पीएम के साथ खड़ी है.