ETV Bharat / state

लखनऊ पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से की मुलाकात - Lucknow PGI

लखनऊ पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को पीजीआई हॉस्पिटल में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही है. उन्हें रविवार को पीजीआई के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. लखनऊ एयरपोर्ट पर भाजपा अध्यक्ष का स्वागत सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत कई नेताओं ने किया.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 10:28 PM IST

लखनऊ: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार शाम 7:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद वह पीजीआई हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इस दौरान सीएम योगी, यूपी के बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, केंद्रीय संगठन मंत्री बीएत संतोष और संगठन महामंत्री सुनील बंसल मौजूद रहे. कल्याण सिंह की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही है. पहले उन्हें लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालात ज्यादा बिगड़ने पर कल्याण सिंह को रविवार शाम लगभग 5:30 बजे संजय गांधी पीजीआई के क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में शिफ्ट किया गया. संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमान के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत में सुधार है. वह अब रिस्पांस कर रहे हैं. कल्याण सिंह को देखने के बाद भाजपा कार्यालय जाएंगे.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से मुलाकात की

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह पिछले कई दिनों से बीमार हैं. पहले उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ते देख उन्हें पीजीआई शिफ्ट किया गया है. पीजीआई में उनका इलाज चल रहा है. अब उनके स्वास्थ्य में सुधार बताई जा रही है. कल्याण सिंह भारतीय जनता पार्टी के उन महत्वपूर्ण नेताओं में से हैं जो अटल आडवाणी के समय से पूरी सक्रियता के साथ काम करते आ रहे हैं. राम जन्मभूमि आंदोलन के नायक के रूप में पहचान रखने वाले कल्याण सिंह की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन बार उन्हें देखने के लिए अस्पताल जा चुके हैं. मुख्यमंत्री हर दिन उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर तमाम मंत्री और नेता उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

सोमवार को भी कई शासन, प्रशासन के लोग कल्याण सिंह का हालचाल जानने के लिए पहुंचे. संस्थान की पीआरओ कुसुम के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री की हालत अब स्थिर है. डॉक्टरों ने पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी आदि टेस्ट कराए हैं. रिपोर्ट आने पर आगे इलाज की दिशा तय होगी. जेपी नड्डा के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे. लखनऊ एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगवानी के लिए उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह सहित कई बड़े नेता और मंत्री मौजूद रहे.

लखनऊ: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार शाम 7:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद वह पीजीआई हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इस दौरान सीएम योगी, यूपी के बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, केंद्रीय संगठन मंत्री बीएत संतोष और संगठन महामंत्री सुनील बंसल मौजूद रहे. कल्याण सिंह की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही है. पहले उन्हें लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालात ज्यादा बिगड़ने पर कल्याण सिंह को रविवार शाम लगभग 5:30 बजे संजय गांधी पीजीआई के क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में शिफ्ट किया गया. संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमान के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत में सुधार है. वह अब रिस्पांस कर रहे हैं. कल्याण सिंह को देखने के बाद भाजपा कार्यालय जाएंगे.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से मुलाकात की

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह पिछले कई दिनों से बीमार हैं. पहले उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ते देख उन्हें पीजीआई शिफ्ट किया गया है. पीजीआई में उनका इलाज चल रहा है. अब उनके स्वास्थ्य में सुधार बताई जा रही है. कल्याण सिंह भारतीय जनता पार्टी के उन महत्वपूर्ण नेताओं में से हैं जो अटल आडवाणी के समय से पूरी सक्रियता के साथ काम करते आ रहे हैं. राम जन्मभूमि आंदोलन के नायक के रूप में पहचान रखने वाले कल्याण सिंह की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन बार उन्हें देखने के लिए अस्पताल जा चुके हैं. मुख्यमंत्री हर दिन उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर तमाम मंत्री और नेता उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

सोमवार को भी कई शासन, प्रशासन के लोग कल्याण सिंह का हालचाल जानने के लिए पहुंचे. संस्थान की पीआरओ कुसुम के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री की हालत अब स्थिर है. डॉक्टरों ने पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी आदि टेस्ट कराए हैं. रिपोर्ट आने पर आगे इलाज की दिशा तय होगी. जेपी नड्डा के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे. लखनऊ एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगवानी के लिए उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह सहित कई बड़े नेता और मंत्री मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 8, 2021, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.