ETV Bharat / state

यूपी के विकास को आगे बढ़ाने के लिए मोदी-योगी के हाथ मजबूत करें: नड्डा - जेपी नड्डा

जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पहले यूपी बीमारू राज्य था. यूपी में योगी सरकार आने के बाद आज स्वास्थ्य के हर क्षेत्र में प्रदेश अच्छा काम कर रहा है. वर्ष 2017 में यूपी की 47 हजार प्रति व्यक्ति आय थी, आज 95 हजार प्रति व्यक्ति आय हो गयी है. अब हर व्यक्ति की आय दोगुना हो गई है. अयोध्या, काशी, मथुरा समेत अन्य क्षेत्रों को जोड़ने के लिए टूरिज्म सर्किट बन रहा है.

जेपी नड्डा.
जेपी नड्डा.
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 4:51 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जिला और प्रदेश के विकास का आह्वान किया. वहीं विपक्ष पर करारा हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि छोटी सोच रखने वाले इतने बड़े प्रदेश की कमान नहीं संभाल सकते. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सरकार की इन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.

जेपी नड्डा ने कहा कि पहले यूपी बीमारू राज्य था. यूपी में योगी सरकार आने के बाद आज स्वास्थ्य के हर क्षेत्र में प्रदेश अच्छा काम कर रहा है. वर्ष 2017 में यूपी की 47 हजार प्रति व्यक्ति आय थी, आज 95 हजार प्रति व्यक्ति आय हो गयी है. अब हर व्यक्ति की आय दोगुना हो गई है. अयोध्या, काशी, मथुरा समेत अन्य क्षेत्रों को जोड़ने के लिए टूरिज्म सर्किट बन रहा है. इंडस्ट्रियल स्टेट के रूप में भी यूपी बढ़ रहा है. पहले यूपी में लोग निवेश करने से घबराते थे, आज यूपी में तेजी से लोग निवेश कर रहा है. मंच से संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी का ऐसे ही विकास होना चाहिये, लेकिन यह तभी सम्भव है जब आप लोग नेतृत्व के हाथों को मजबूत करेंगे.

जेपी नड्डा.
जेपी नड्डा.
जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों से बात करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आप नेता नहीं हैं, जनता के विश्वास के कस्टोडियन हैं. जनता के भरोसे को आप सभी को कायम रखना होगा. उनका विश्वास टूटना नहीं चाहिए. सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 करोड़ किसानों को दो हजार रुपये तिमाही दिए हैं, यूपी में दो करोड़ 80 लाख किसानों को इसका लाभ मिला है. किसानों को 2400 रुपये की खाद 1200 रुपये में मिल रही है. किसानों के लिए ऐसे ही तमाम कदम उठाये गए हैं. जनता को यह सब बताना होगा, बारंबार बताना होगा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए काम किया है.
मंच पर मौजूद भाजपा के पदाधिकारी.
मंच पर मौजूद भाजपा के पदाधिकारी.
सरकार की योजनाओं को जनता को बताने की अपील करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि किसानों नीम कोटेड यूरिया मिल रही है. योगी सरकार में यूरिया के ब्लैक मार्केट को रोका गया है. जनता को बताना होगा कि वह एक रुपये प्रति माह देकर दो लाख रुपये का बीमा कर ले रहे हैं. यह पहले की सरकारों में नहीं था. मोदी सरकार में अटल पेंशन योजना की व्यवस्था की गई है. इसे भी जनता के बीच ले जाना होगा.
मौजूद जनप्रतिनिधि.
मौजूद जनप्रतिनिधि.


संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा राम मनोहर लोहिया ने साठ के दशक में कहा था कि हमारी बहनों को दैनिक क्रिया के लिए सड़कों बाहर जाना पड़ता है. मोदी सरकार में 11 करोड़ इज्जत घर बनाए गए. अब पंचायत प्रतिनिधि की जिम्मेदारी बनती है कि अपने क्षेत्र के हर घर में जाएं. पता करें कि इज्जत घर है या नहीं, नहीं है तो बनवाएं. पहले महिलाएं घर से बाहर जाकर लकड़ियां काटकर लाती थीं, तब चाय बनाती थीं. आज आठ करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए हैं. इसे बढाने पर चर्चा हो रही है. यह मोदी सरकार का महिला सशक्तिकरण है.
नड्डा ने स्वामित्व योजना, आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसी अन्य योजनाओं का जिक्र किया है.कोरोना आया तो देश में जांच की एक लैब थी, आज ढाई हजार लैब काम कर रही है. आज हम 25 लाख जांच प्रतिदिन कर रहे हैं. मोदी सरकार ने समय पर लॉक डाउन लगाकर स्वस्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया. दुनिया ने भी तारीफ की. पहले लोग कहते थे कि यह बीजेपी की वैक्सीन है, हम नहीं लगवाएंगे. अब उन्होंने वैक्सीन लगवा ली है. इतनी छोटी सोच रखने वाले लोग इतने बड़े प्रदेश की चिंता नहीं कर सकते, वे लोग प्रदेश की बागडोर नहीं सम्भाल पाएंगे. पंचायत प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में एक भी व्यक्ति न बचे जिसे वैक्सीन न लगे. सबको वैक्सीन लगनी चाहिए. देशी कंपनियों ने वैक्सीन बनाकर देंगी.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों को संबोधित किया. मंच से जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष, राधा मोहन सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने खड़े होकर सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया.

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जिला और प्रदेश के विकास का आह्वान किया. वहीं विपक्ष पर करारा हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि छोटी सोच रखने वाले इतने बड़े प्रदेश की कमान नहीं संभाल सकते. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सरकार की इन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.

जेपी नड्डा ने कहा कि पहले यूपी बीमारू राज्य था. यूपी में योगी सरकार आने के बाद आज स्वास्थ्य के हर क्षेत्र में प्रदेश अच्छा काम कर रहा है. वर्ष 2017 में यूपी की 47 हजार प्रति व्यक्ति आय थी, आज 95 हजार प्रति व्यक्ति आय हो गयी है. अब हर व्यक्ति की आय दोगुना हो गई है. अयोध्या, काशी, मथुरा समेत अन्य क्षेत्रों को जोड़ने के लिए टूरिज्म सर्किट बन रहा है. इंडस्ट्रियल स्टेट के रूप में भी यूपी बढ़ रहा है. पहले यूपी में लोग निवेश करने से घबराते थे, आज यूपी में तेजी से लोग निवेश कर रहा है. मंच से संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी का ऐसे ही विकास होना चाहिये, लेकिन यह तभी सम्भव है जब आप लोग नेतृत्व के हाथों को मजबूत करेंगे.

जेपी नड्डा.
जेपी नड्डा.
जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों से बात करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आप नेता नहीं हैं, जनता के विश्वास के कस्टोडियन हैं. जनता के भरोसे को आप सभी को कायम रखना होगा. उनका विश्वास टूटना नहीं चाहिए. सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 करोड़ किसानों को दो हजार रुपये तिमाही दिए हैं, यूपी में दो करोड़ 80 लाख किसानों को इसका लाभ मिला है. किसानों को 2400 रुपये की खाद 1200 रुपये में मिल रही है. किसानों के लिए ऐसे ही तमाम कदम उठाये गए हैं. जनता को यह सब बताना होगा, बारंबार बताना होगा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए काम किया है.
मंच पर मौजूद भाजपा के पदाधिकारी.
मंच पर मौजूद भाजपा के पदाधिकारी.
सरकार की योजनाओं को जनता को बताने की अपील करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि किसानों नीम कोटेड यूरिया मिल रही है. योगी सरकार में यूरिया के ब्लैक मार्केट को रोका गया है. जनता को बताना होगा कि वह एक रुपये प्रति माह देकर दो लाख रुपये का बीमा कर ले रहे हैं. यह पहले की सरकारों में नहीं था. मोदी सरकार में अटल पेंशन योजना की व्यवस्था की गई है. इसे भी जनता के बीच ले जाना होगा.
मौजूद जनप्रतिनिधि.
मौजूद जनप्रतिनिधि.


संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा राम मनोहर लोहिया ने साठ के दशक में कहा था कि हमारी बहनों को दैनिक क्रिया के लिए सड़कों बाहर जाना पड़ता है. मोदी सरकार में 11 करोड़ इज्जत घर बनाए गए. अब पंचायत प्रतिनिधि की जिम्मेदारी बनती है कि अपने क्षेत्र के हर घर में जाएं. पता करें कि इज्जत घर है या नहीं, नहीं है तो बनवाएं. पहले महिलाएं घर से बाहर जाकर लकड़ियां काटकर लाती थीं, तब चाय बनाती थीं. आज आठ करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए हैं. इसे बढाने पर चर्चा हो रही है. यह मोदी सरकार का महिला सशक्तिकरण है.
नड्डा ने स्वामित्व योजना, आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसी अन्य योजनाओं का जिक्र किया है.कोरोना आया तो देश में जांच की एक लैब थी, आज ढाई हजार लैब काम कर रही है. आज हम 25 लाख जांच प्रतिदिन कर रहे हैं. मोदी सरकार ने समय पर लॉक डाउन लगाकर स्वस्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया. दुनिया ने भी तारीफ की. पहले लोग कहते थे कि यह बीजेपी की वैक्सीन है, हम नहीं लगवाएंगे. अब उन्होंने वैक्सीन लगवा ली है. इतनी छोटी सोच रखने वाले लोग इतने बड़े प्रदेश की चिंता नहीं कर सकते, वे लोग प्रदेश की बागडोर नहीं सम्भाल पाएंगे. पंचायत प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में एक भी व्यक्ति न बचे जिसे वैक्सीन न लगे. सबको वैक्सीन लगनी चाहिए. देशी कंपनियों ने वैक्सीन बनाकर देंगी.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों को संबोधित किया. मंच से जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष, राधा मोहन सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने खड़े होकर सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.