लखनऊः जिले के इटौंजा मंडल के माधवपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर गांव चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भाजपा की गांव चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गांव चौपाल कार्यक्रम में जनता के बीच रखा जा रहा है.
उन्होंने कहा उनकी पार्टी हमेशा समाज में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति की चिंता करती है. उसके चेहरे पर खुशहाली लाने की चिंता करती है. उनकी सरकार में बिना भेदभाव के हर योजना का जरूरतमंदों को लाभ मिल रहा है. चाहे आवास हो, शौचालय हो अन्य तमाम कल्याणकारी योजनाएं सरकार की हर प्रकार से कोशिश यही है कि सरकार की योजना का लाभ समाज के हर जरूरतमंद लोगों को मिले. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अमन चैन का माहौल कायम किया है. विकास की गति को आगे बढ़ाया है. संसदीय कार्य मंत्री ने ग्रामीणों की शिकायतों को भी सुना. सांसद और विधायक से भी अपेक्षा की वह लोग भी जनता की समस्याओं का समाधान कराएं.
गांव चौपाल में सांसद ने जताई नाराजगी
गांव चौपाल कार्यक्रम में मोहनलालगंज क्षेत्र के सांसद कौशल किशोर ने विभागों के अधिकारियों के उपस्थित न होने के कारण नाराजगी जताई. उन्होंने कहा गांव चौपाल कार्यक्रम में अधिकारियों का मौजूद रहना जरूरी है, जिससे गांव चौपाल कार्यक्रम में ही जनता की शिकायतों का भी समाधान कराया जा सके. गांव चौपाल में जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी, विधायक अविनाश त्रिवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष कुंवर जीतेंद्र सिंह, बीकेटी नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह गप्पू, जिला आईटी सेल प्रभारी विवेक सिंह ने संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें- आगरा में दारोगा की गोली मारकर हत्या