लखनऊ: यूपी भाजपा मुख्यालय पर पार्टी की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ ही प्रदेश पदाधिकारी और सभी नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष भी शामिल हुए.
प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने सभी नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों को संगठन निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए और कहा कि जिला स्तर पर गठित होने वाली जिला कार्यकारिणी में समन्वय बनाकर लोगों को समायोजित करें, जिससे बूथ स्तर तक संगठन मजबूत हो सके. इसके लिए सभी वरिष्ठ लोगों से लगातार मार्गदर्शन करते हुए काम किया जाना चाहिए.
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने भी सभी नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों के साथ संगठन निर्माण और संगठन के कामकाज को लेकर चर्चा की. इसके अलावा नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भी लोगों के बीच पूरा विषय ठीक ढंग से रखने को लेकर भी बातचीत की गई.
प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने आगामी महीनों में होने वाले स्नातक निर्वाचन पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की. इसके अलावा 2020 तक बूथ स्तर पर संगठन को मुस्तैदी के साथ काम करने के साथ ही मिशन 2022 को लेकर अभी से जुट जाने को कहा.
इस बैठक में समन्वय बनाकर लोगों को समायोजित करने और पार्टी संगठन को पूरी तरह से मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई. पंचायत और स्थानीय चुनाव के साथ ही 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन मजबूती के लिए दिशा-निर्देश दिए गए.
-विद्यासागर सोनकर, महामंत्री, यूपी भाजपा
प्रदेश कार्यालय पर बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी के सभी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों की बैठक सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मुख्यमंत्री आवास पर की गई. इस दौरान सरकार के कामकाज को लोगों तक ले जाने व संगठन और सरकार के बीच समन्वय बनाने में कहीं कोई कठिनाई होने पर कैसे काम करना है, इस पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें: देश तभी बचेगा, जब बीजेपी जाएगी: अखिलेश यादव