लखनऊ: अपने एक ही गीत 'मनके मागे हिते' के जरिए खास तौर पर भारत में संगीत प्रेमियों के लिए सितारा बन चुकी श्रीलंका की गायिका योहानी का गीत अब भाजपा के प्रचार में भी जलवा बिखेरेगा. इस गीत के मुख्य बोल हैं, यहीं मोदी, यहीं योगी, उपयोगी सहयोगी है. इस गीत के जरिए भाजपा प्रमुख रूप से करीब 25 लाख युवा मतदाताओं के बीच अपनी जगह बनाने की इच्छुक है. यह गीत करीब 1:30 मिनट का है, जिसे एक महिला और एक पुरुष गायक ने गाया है. वहीं, भाजपा की ओर से अब वीडियो जारी कर दिया गया है.
पहले भारतीय जनता पार्टी के लिए दिनेश लाल यादव निरहुआ ने गीत गाया था. इसके बाद एक अन्य गायक ने जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे के जरिए अपना प्रचार अभियान शुरू किया. भाजपा की शुरुआती रैलियों व जनसभाओं में इन दोनों गीतों का जलवा देखते बना. साथ ही इन गीतों पर जमकर नृत्य भी किए गए. लेकिन अब भाजपा ने कॉलेजों में पढ़ने वाले, सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय रहने वाले और वर्तमान ट्रेंड को फॉलो करने वाले युवाओं की ओर रुख करते हुए श्रीलंकाई गायिका योहानी के गीत का इस्तेमाल किया है.
इसे भी पढ़ें - Dimple Yadav Birthday: कंबल बांटना सपाइयों को पड़ा भारी, 4 नेताओं पर केस दर्ज
भाजपा के नेता और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने इस गीत के वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. पहली बार यह गीत उनके ट्विटर अकाउंट के जरिए ही सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. शलभ मणि त्रिपाठी ने बताया कि यह गीत भाजपा के युवा समर्थकों की भावना है. जो उनके बीच में जाकर भाजपा की जीत को सुनिश्चित करेगा. शलभ मणि त्रिपाठी के अकाउंट से सैकड़ों की संख्या में यह गीत रीट्वीट और शेयर हो रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप