लखनऊ: बीजेपी की ओर से शनिवार को प्रेस कांन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी के रेप इंडिया के बयान पर माफी न मांगने पर कहा कि इसके लिए देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन ने कहा कि सिटिजन अमेंडमेंट बिल पास हुआ है, कुछ लोग इसमें राजनीतिक कारणों से भ्रांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
डॉ. अनिल जैन ने कहा कि जो लोग झूठ फैला रहे हैं, वह भी जानते हैं कि देश के मुसलमानों से इसका कोई लेना-देना नहीं है. जो लोग अपने अधिकारों से वंचित थे, यह बिल उनके लिए ही है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण के लिए हर परिवार से मांगे 11 रुपये और शिला
भारत में स्थापित परम्परा के अनुसार यह बिल लाया गया, भारत आज एक वैश्विक महाशक्ति है. नागरिकता संशोधन बिल संविधान की मूल भावना के अनुरूप है.
-डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा