लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन गुरुवार को संगठन और सरकार के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सरकार के कामकाज को लेकर जनता के बीच जाने का मूलमंत्र दिया है. उन्होंने राज्य में प्रस्तावित पंचायत चुनाव और उसके बाद 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मजबूत रणनीति बनाकर काम करने के लिए कहा है. नड्डा ने प्रदेश में योगी सरकार के कामकाज की सराहना करने के साथ ही संगठन द्वारा कोरोना काल मे किए गए सेवा कार्य की भी प्रशंसा की है.
नड्डा ने सरकार और संगठन को दिया समाज के बीच जाने का मंत्र
यूपी की राजधानी लखनऊ में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक की. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, प्रदेश सह प्रभारी सत्या कुमार, सुनील ओझा, संजीव चौरसिया समेत अन्य नेता मौजूद रहे.
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन गुरुवार को संगठन और सरकार के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सरकार के कामकाज को लेकर जनता के बीच जाने का मूलमंत्र दिया है. उन्होंने राज्य में प्रस्तावित पंचायत चुनाव और उसके बाद 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मजबूत रणनीति बनाकर काम करने के लिए कहा है. नड्डा ने प्रदेश में योगी सरकार के कामकाज की सराहना करने के साथ ही संगठन द्वारा कोरोना काल मे किए गए सेवा कार्य की भी प्रशंसा की है.