लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान मलिहाबाद क्षेत्र का कोई भी शख्स भूखा न रहे इसके लिए भाजपा सांसद कौशल किशोर और जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी ने कम्युनिटी किचन का शुभारंंभ किया है. जिसमें खाना वितरण के दौरान लगने वाली भीड़ से बचाव के लिए जरूरतमंदों के घरों पर ही खाना पहुंचाने की व्यवस्था की गई है.
इस किचन से करीब एक हजार खाने के पैकेट लोगों के घरों तक पहुंंचाए जाएंगे. इस कार्य में जुटे लोगों से जिला अध्यक्ष ने आग्रह किया कि समाजिक कार्य करते हुए इस बात ध्यान जरूर रखे कि कही पर भी सरकारी आदेशों का उलंघन न होने पाए. सभी लोग साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करें और लोगों से घरों में रहने की अपील करें.
वहीं, सांसद का कहना है कि देश कोरोना जैसी महामारी के चपेट में है. इससे बचाव के लिए देश को लॉकडाउन किया गया है. ऐसी स्थित में कोई भी भूखा न रहे इसके लिए सरकार और प्रशासन लगातार प्रयासरत है. साथ ही समाजसेवी भी इस मुसीबत में देश के साथ खड़े हैं.
मलिहाबाद क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति इस विषम परिस्थितियों में भूखा न सोए. इस उद्देश्य से कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई और कई गांवों में खाने का वितरण सुनिश्चित किया गया है. सांसद के निजी संगठन पारख महासंघ की ओर से इस किचन की शुरूआत की गई है.